VIDEO : बेन स्टोक्स की लापरवाही इंग्लैंड पर पड़ी भारी, अय्यर के थ्रो ने पलटा मैच"/> VIDEO : बेन स्टोक्स की लापरवाही इंग्लैंड पर पड़ी भारी, अय्यर के थ्रो ने पलटा मैच"/>

VIDEO : बेन स्टोक्स की लापरवाही इंग्लैंड पर पड़ी भारी, अय्यर के थ्रो ने पलटा मैच

खेल डेस्क, इंदौर। भारत ने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड को 106 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह व यशस्वी जायसवाल की भूमिका बहुत बड़ी रही। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की लापरवाही इंग्लैंड पर भारी पड़ गई। दरअसल, बेन स्टोक्स ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एक रन भागा। वह इस सोच में थे कि यह बहुत ही आसानी से हो जाएगा, लेकिन श्रेयस अय्यर ने डायरेक्ट हिट कर उनको फंसा दिया।

टेस्ट में रन आउट बहुत कम होते हैं, क्यों कि बॉल बहुत अधिक होती हैं। ऐसे में खिलाड़ी के ऊपर रन जल्दी बनाने का कोई दबाव नहीं होता है। यही वजह कि टेस्ट में खिलाड़ी का रन आउट होना किसी अपराध से कम नहीं होता है। बेन स्टोक्स की एक गलती की वजह से इंग्लैंड हार गई। बेन स्टोक्स ने 29 बॉलो में 11 रन बनाए। उनके आउट होते ही भारतीय टीम खुशी से झूम उठी, क्यों कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच का रुख बदल सकते हैं।
 

इससे पहले 2016 में हुए थे रन आउट

बेन स्टोक्स पिच पर बहुत ही अच्छे से रन भागते हैं। वह बहुत ही कम रन आउट होते हैं। वह इससे पहले 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रन आउट हुए थे। यह मैच केपटाउन में हो रहा था। इस मैच में बेन स्टोक्स वन मैन शो थे। उन्होंने अकेले ही 258 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। उन्होंने दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे। उसके बाद से ऐसा कोई मौका नहीं आया, जब वह रन आउट हो गए थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button