World Cup के साथ ही खत्म हो जाएगा राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट, हेड कोच की रेस में सबसे आगे यह नाम
HIGHLIGHTS
- राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होगा या नहीं
- राहुल द्रविड़ का इनकार करने पर बुलाए जाएंगे आवेदन
- वीवीएस लक्ष्मण का नाम सबसे आगे
एजेंसी, मुंबई। हेड कोच राहुल द्रविड़ की नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम विश्प कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया अब तक के सभी 5 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है।
राहुल द्रविड़ के बाद कौन होगा टीम इंडिया का हेड कोच
विश्व कप के ठीक बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज खेलना है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई के अधिकारियों का कहना है कि राहुल द्रविड़ के ब्रेक लेने पर वीवीएस लक्ष्मण हमेशा टीम इंडिया के प्रभारी कोच रहे हैं। विश्व कप के ठीक बाद की सीरीज में उनकी यह भूमिका जारी रहने की संभावना है। यदि द्रविड़ जारी नहीं रखते हैं और नए आवेदन बुलवाए जाते हैं तो लक्ष्मण का नाम सबसे ऊपर होगा।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख सितांसु कोटक को बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल किया जा सकता है।
राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन
-
- रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ ने संभाली थी जिम्मेदारी
-
- टीम पिछले साल टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी
-
- आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला था
-
- मौजूदा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की
- विश्व कप के बाद AUS के साथ खेलना हैं 5 टी-20