IND vs AUS: कल इंदौर में सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ये रही पिच रिपोर्ट, वेदर अपडेट, ड्रीम 11 सहित पूरी जानकारी

HighLights

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 24 सितंबर को खेला जाएगा।
  • इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच।
  • तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है भारतीय टीम।

IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया रविवार को इंदौर में सीरीज जीतने के लिए उतरेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है। शुक्रवार को मोहाली में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इस मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। वहीं, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए।

पहले वनडे में श्रेयस अय्यर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। 3 रन पर रनआउट हो गए। ऐसे में श्रेयस इंदौर वनडे में रन बनाने की कोशिश करेंगे, जबकि आर अश्विन विकेट लेने के लिए उत्सुक रहेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भारतीय टीम ने कंगारू के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। शमी और सूर्यकुमार का फॉर्म टीम के लिए सकारात्मक बात है।

श्रेयस अय्यर के पास फॉर्म में लौटने का मौका

चोट से वापसी करने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर पर्याप्त समय नहीं बिता सके। वह एशिया कप के कुछ मैच नहीं खेल सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 8 बॉल का सामना कर 3 रन पर आउट हो गए। वर्ल्ड कप से पहले अपना मनोबल बढ़ाने के लिए श्रेयस अगले दो मैचों में रन बनाने की कोशिश करेंगे।

naidunia

आर अश्विन को लेने होंगे विकेट

अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके। अक्षर पटेल फिट नहीं हुए तो अश्विन वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं। हालांकि टीम प्रबंधन को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, टीम के पास ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भी विकल्प है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी अपने फॉर्म में सुधार करना चाहेंगे। पहले वनडे में उन्होंने 10 ओवर में 78 रन पिटवा दिए। उनके प्रदर्शन में कमी टीम के लिए चिंता का विषय हो सकती है।

डेविड वार्नर का अच्छा फॉर्म जारी

ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी पहले वनडे में नहीं खेल सके। इनमें मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड शामिल हैं। ये तीनों खिलाड़ी 27 सितंबर को होने वाले मैच में खेल सकते हैं। डेविड वार्नर का अच्छा फॉर्म जारी है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

naidunia

होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर वनडे रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम ने होलकर में एक भी वनडे मैच नहीं हारा है। जबकि अब तक 6 मैच जीते हैं। मेन इन ब्लू ने चार बार टॉस जीता है और दो हारे हैं। होलकर स्टेडियम में पहला वनडे अप्रैल 2006 को खेला गया था।

    • मैच- 6
    • भारत ने जीते-6
    • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 3
    • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती-3
    • टीम का उच्च स्कोर- 418/5 भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2011
    • सबसे कम स्कोर- 225 साउथ अफ्रीका बनाम भारत, 2015
      • सर्वाधिक रन (वर्तमान) रोहित शर्मा- 2 पारियों में 205 रनउच्चतम रन चेज- 2017 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 294/5
          • सबसे कम रन डिफेंड- 247/9 भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 2015

         

          • पहली पारी का औसत स्कोर-320

         

          • दूसरी पारी का औसत स्कोर- 267

         

          • हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर – वीरेंद्र सहवाग- 219 रन बनाम वेस्ट इंडीज, 2011

         

      • सर्वाधिक विकेट- एस श्रीसंत- 1 मैच में 6 विकेट
      • सर्वाधिक विकेट (वर्तमान) कुलदीप यादव- 2 मैचों में 5 विकेट

     

      • होलकर क्रिकेट स्टेडियम में वनडे में कुल छक्के- 90

     

      • होलकर क्रिकेट स्टेडियम में वनडे में सर्वाधिक छक्के- रोहित शर्मा, 10

     

      • होलकर क्रिकेट स्टेडियम में वनडे में कुल चौके- 339

     

      • होलकर क्रिकेट स्टेडियम में वनडे में सर्वाधिक चौके, वीरेंद्र सहवाग, 25

     

    naidunia

    मैच विवरण और लाइव स्ट्रीमिंग

     

      • तारीख- 24 सितंबर 2023

     

      • समय- दोपहर 1.30 बजे

     

      • स्थान- होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

     

      • प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग- स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क, जियो सिनेमा

    होलकर स्टेडियम पिच रिपोर्ट

    होलकर स्टेडियम पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है। बल्लेबाजों को शुरूआती ओवर में फायदा मिल सकता है। मिडिल आर्डर में स्पिनर्स को अच्छी टर्न मिल सकती है। फास्ट बॉलिंग करना यहां चुनौती रहेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 से 350 रन बनाती है तो दूसरी पारी में लक्ष्य हासिल करना कठिन नहीं होगा।

    इंदौर मौसम पूर्वानुमान

    मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर को इंदौर का तापमान दिन में 30 डिग्री सेल्सियस और रात में 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। दोपहर में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दिन में बरसात की संभावना 3 प्रतिशत और रात में 24 प्रतिशत है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे बारिश से प्रभावित हो सकता है।

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे ड्रीम11 फैंटेसी टीम

    विकेटकीपर- केएल राहुल

    बल्लेबाज- शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ

    ऑल राउंडर- मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन

    गेंदबाज- मोहम्मद शमी, एडम जम्पा, जसप्रीत बुमराह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button