Chhattisgarh In Swachh Survekshan 2024: देश के सबसे स्वच्छ राज्यों में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर, 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में पाटन दूसरा
HIGHLIGHTS
- स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के पांच शहरों को पांच अवार्ड
- राष्ट्रपति के हाथों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिया पुरस्कार
- 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में पाटन को देश में दूसरा स्थान मिला
Chhattisgarh in Swachh Survekshan 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपना परचम लहराया है। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। देश के सबसे स्वच्छ राज्यों में छत्तीसगढ़ को तीसरा पुरस्कार मिला है। इसके अलावा 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में दुर्ग जिले के पाटन को देश में दूसरा स्थान मिला है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों नई दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद रहे।
राज्य में तीन लाख निजी शौचालयों का निर्माण पूरा
वर्ष-2017 में छत्तीसगढ़ ओडीएफ राज्य होने का गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल कर चुका है। इसके साथ ही राज्य में तीन लाख निजी शौचालयों का निर्माण पूरा कराए जाने की उपलब्धि भी राज्य ने हासिल की थी। राज्य में स्वच्छता के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार स्वच्छता दीदियों के माध्यम से मिशन क्लीन सिटी शुरू की गई थी। स्वच्छता क्रियान्वयन के बेहतर परिणाम के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को इंदौर में पुरस्कृत किया था।