Raipur News: च्वाइस सेंटर में जमा कर सकेंगे संपत्ति कर, निगम प्रशासन ने बकाएदारों के लिए शुरू की ये सुविधा
रायपुर। Raipur News: नगर निगम रायपुर के 70 वार्डों में बकाया संपत्तिकर का भुगतान करने के लिए निगम प्रशासन ने सुविधा उपलब्ध कराई है। अब शहर के किसी भी च्वाइस सेंटर में संपत्तिकर का भुगतान किया जा सकता है। च्वाइस सेंटर के 50 से अधिक संचालकों को निगम के अधिकारियों ने तैयार माड्यूल का प्रशिक्षण दिलाया।
उन्हें च्वाइस सेंटर में आने वाले संपत्ति करदाताओं से कर लेने की निगम की आनलाइन भुगतान प्रणाली, करदाता की आइडी सर्च करने के साथ ही बकाया कर की राशि की जानकारी देने को कहा। करदाता नागरिक यदि चाहें, तो संपत्तिकर का नकद भुगतान भी चाइस सेंटर में कर सकेंगे।
ऐसे प्रकरण आने पर नकद लेकर डिजिटल भुगतान निगम की प्रणाली में कर दिया जाएगा। कर भुगतान होते ही उसकी रसीद सिस्टम से जनरेट हो जाएगी, जिसे प्रिंट कर करदाता को संचालक अपनी सील लगाकर और हस्ताक्षर करके देंगे। डिजिटल भुगतान सिस्टम में आने वाले सभी माध्यमों से शहर का कोई भी संपत्तिकर दाता चाइस सेंटर जाकर अपना बकाया कर का आसानी से भुगतान कर सकेगा।
पारदर्शिता से होगा कर संग्रहण निगम की राजस्व विभाग की आनलाइन संपत्तिकर भुगतान प्रणाली के आधार पर कर संग्रहण करने का काम पूरी पारदर्शिता से होगा। इसमें एरर की संभावना भी नहीं रहेगी। यह सुविधा शुरू होने से करदाता को अपने घर के पास ही कर भुगतान की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर शेष 30 से अधिक चाइस सेंटर संचालकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक चाइस सेंटर को अधिकृत करने की भी कोशिश की जाएगी।