छत्तीसगढ़ में एक जगह पर तीन साल या इससे अधिक समय से जमे अफसरों को हटाने का आदेश चुनाव आयोग ने दिया

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ में एक जगह पर तीन साल या इससे अधिक समय से जमे अफसरों को हटाने का आदेश चुनाव आयोग ने दिया है। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के चीफ सिकरेट्री को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि जो अफसर तीन साल से एक ही जगह पर पोस्टेड हैं, या अपने गृह जिले में कार्यरत है। ऐसे अधिकारी को उस जिले से हटाया जाये।

चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि जिन अधिकारियों के विरुद्ध निर्वाचन से संबंधित कार्य की चूक होने के कारण आयोद द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है या अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, या आयोग के निर्देशों से हटाया गया है, उन्हें निर्वाचन संबंधी कार्य नहीं सौंपा जाए।जाहिर है विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग और प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय होने लगी है।

आयोग के निर्देश के बाद 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह डटे अफसरों को तत्काल हटाया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को पिछले 4 साल में 3 साल एक स्थान पर जमे अफसरों कर्मचारियों को हटाए जाने के लिए कहा है। इसके तहत डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, सीईओ जिला पंचायत. सीएमओ, नगर निगम कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर समेत दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया करनी होगी।

आयोग के निर्देश के बाद बड़ी संख्या में एक जगह पर जमे अफसरों के हित प्रभावित होंगे। दरअसल, छत्तीसगढ़ में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। आयोग शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अफसरों के हटा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button