Raipur News: घर से किया बेघर तो महिला ने राज्यपाल से लगाई गुहार, बोली- मेरी बेटी से मिलवा दीजिए, पति ने कहा- कोर्ट से लेना
HIGHLIGHTS
- पति ने रख लिया है अपने पास कहा-कोर्ट से लेना l
- पीड़ित महिला ने रायपुर पुलिस अधीक्षक से भी शिकायतl
- शादी के बाद पति ने पत्नी को धक्के मार कर बाहर निकाला।
रायपुर। Raipur News: राजधानी रायपुर के बैरनबाजार स्थित पीडब्ल्यूडी कालोनी की रहने वाली राखी सिन्हा ने पांच साल की बेटी से मिलवाने के लिए राज्यपाल से गुहार लगाई है। एसपी से भी इस मामले में शिकायत की गई है। शिकायत में बताया गया कि पति अभिनव श्रीवास्तव के साथ शादी के कुछ समय बाद से लड़ाई-झगड़ा चालू हो गया था। 19 अक्टूबर को भी लड़ाई-झगड़ा हुआ और मारपीट की गई। आरोप है कि पति ने पत्नी को घर से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। उसने बेटी को अपने पास रख लिया है। महिला अभी अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है।
आयोग ने इस संबंध में नहीं दिया कोई निर्णय
पीड़ित महिला ने बताया कि इस घटना के बाद पति बेटी से मिलने नहीं दे रहे थे। लगातार अपनी बेटी से मिलने के लिए प्रयास करती रही। मुलाकात नहीं होने पर महिला ने महिला आयोग और महिला थाने का दरवाजा खटखटाया, जिससे महिला आयोग ने पति को बेटी से हर 15 दिन में मुलाकात करवाने का आदेश दिया। महिला ने अपनी बेटी से हर दिन फोन में बात करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन आयोग ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं दिया।
सरेआम अज्ञात लोगों ने दी महिला को धमकी
राखी ने कहा कि उनका मामला एसडीएम कोर्ट में लंबित है। महिला का आरोप है कि इस सुनवाई के पहले ही बीते 10 दिनों से उन्हें सरेआम अज्ञात लोग धमकी दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि तू अभिनव साहब का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। उनकी बहुत पहचान है।
राज्यपाल से की इच्छा मृत्यु की मांग मामले में महिला ने राज्यपाल को भी पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि उनकी बच्ची से उनकी रोज बात नहीं कराई जा रही है। अपनी बेटी के बिना वे नहीं रह सकतीं। उन्होंने निवेदन किया है कि उनकी बेटी को उन्हें वापस दिलवाया जाए, वरना उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाए। इस संबंध में उन्होंने रायपुर पुलिस अधीक्षक को भी पत्र सौंपा है।