Sajid Khan Death: ‘मदर इंडिया’ के छोटे बिरजू साजिद खान का निधन, तब 750 रुपए मिली थी फीस
Sajid Khan Death: अभिनेता का अंतिम संस्कार केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में हुआ।
HIGHLIGHTS
- 22 दिसंबर को हुआ साजिद खान का निधन
- बेटे समीर ने दी जानकारी, केरल में हुआ अंतिम संस्कार
- कैंसर से जूझ रहे थे 70 वर्षीय साजिद
एजेंसी, मुंबई। फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के बचपन का रोल करने वाले अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया है। वे कैंसर से पीड़ित थे। ‘मदर इंडिया’ उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने छोटे बिरजू की भूमिका निभाई थी। इसके लिए तब 750 रुपए फीस मिली थी।
इस फिल्म में उनका अभिनय इतना शानदार रहा कि पूरे देश में पहचान मिल गई। साजिद खान पिछले महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। 70 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बेटे समीर ने इसकी जानकारी दी।
Sajid Khan Death Mother India All You Need To Know
- मुंबई में जन्मे साजिद का बचपन काफी गरीबी में बीता। फिल्म लाइन में उन्हें लाने का श्रेय फिल्ममेकर महबूब खान को जाता है।
- महबूब खान ने ही उनके हुनर को पहचाना और मदर इंडिया में रोल दिया। साजिद अली को पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था।
- बाद में उनके पिता अपनी दूसरी पत्नी के पास केरल चले गए थे। यही कारण रहा कि आगे फिल्म निर्माता मेहबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया।
-
- साजिद खान पिछले कुछ सालों से फिल्म लाइन में सक्रिय नहीं थे। वे केरल जाकर बस गए थे और धर्मार्थ काम करते थे।
-
- उनका अंतिम संस्कार केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में हुआ।
-
- साजिद खान ने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। फिलीपींस में भी उनके लाखों फैन्स थे। उन्होंने अभिनेता नोरा औनोर के साथ ‘द सिंगिंग फिलिपिना’, ‘माई फनी गर्ल’ और ‘द प्रिंस एंड आई’ जैसी फिल्मों में काम किया था।