Meloni On Sharia: इटली में नहीं चलेगा शरिया कानून, PM जॉर्जिया मेलोनी का चरमपंथियों को संदेश
HIGHLIGHTS
- मेलोनी ने कट्टरपंथियों को साफ संदेश देते हुए कहा है कि देश में शरिया कानून और इस्लाम का कानून नहीं चलेगा।
- Giorgia Meloni ने कहा कि यूरोप में इस्लाम को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है।
- Giorgia Meloni ने कहा कि सऊदी अरब लगातार इटली के इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को वित्तीय मदद कर रहा है।
एजेंसी, नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कट्टरपंथियों को साफ संदेश देते हुए कहा है कि देश में शरिया कानून और इस्लाम का कानून नहीं चलेगा। Giorgia Meloni ने कहा कि यूरोप में इस्लाम को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा Giorgia Meloni ने कहा कि सऊदी अरब लगातार इटली के इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों (Islamic cultural centers) को वित्तीय मदद कर रहा है। मेलोनी ने साफ कहा कि इस्लामिक संस्कृति के मूल्य अलग होते हैं, जो हमसे बिल्कुल भी मेल नहीं खाते हैं।
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पर भड़की
इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni ने ऐसे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की भी आलोचना की, जो भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे दुष्प्रचार करके पैसा कमाते हैं। मेलोनी ने इटली की टॉप इंफ्लूएंसर चियारा फेरग्नि पर भी निशाना साधा, जिन्होंने हाल ही में आए अविश्वास केस पर उनकी आलोचना की। इटली के अविश्वास प्राधिकरण ने बीते साल साल क्रिसमस केक पर भ्रामक विज्ञापन की जांच के बाद चियारा फेरग्नि द्वारा संचालित व नियंत्रित कंपनियों पर 1.075 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था।