CG Politics: राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चल रहा मंथन
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधायक दल की पहली बैठक राजीव भवन में शुरू हो गई है। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक मौजूद है। इस बैठक के माध्यम से कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के नाम का चयन करेगी।
इन नेताओं का नाम आया सामने
कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी के लिए मुखर स्वर वाले नेताओं की कमी महसूस की जा रही है। वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, विधायक उमेश पटेल, कोंटा विधायक कवासी लखमा, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का नाम आगे किया जा रहा है। कांग्रेस की महिला विधायकों में अनिला भेंड़िया को वर्तमान में सबसे वरिष्ठ विधायक बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में इस प्रमुख पद के लिए चुनिंदा नाम ही सामने आया है।