IND Vs SA T20I: सूर्यकुमार और रिंकू पर भारी पड़े रीजा हेंड्रिक्स, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया
HIGHLIGHTS
- IND vs SA 2nd T20I: मंगलवार (12 दिसंबर) को खेला गया दूसरा टी20 मैच।
- IND vs SA 2nd T20I: पहला टी20 मैच में बारिश के कारण रद्द हुआ।
- IND vs SA 2nd T20I:दक्षिण अफ्रीका ने भारत के 5 विकेट से हराया।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND Vs SA Match Highlights: भारत ने टी20 सीरीज का दूसरा मैच 5 विकेट से गंवा दिया। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। बारिश के कारण मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में टीम ने 5 विकेट खोकर 13.5 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। रीजा हेंड्रिक्स ने 49 रनों की पारी खेली।
Ind Vs Sa T20i Live Streaming Updates Score Table Match Highlights Pitch Weather Report Dream11 Probable Playing Xi
IND Vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता दूसरा मैच
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मैच 5 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के कारण अफ्रीकी टीम को डीएलएस मैथड के तहत 15 ओवर में 152 रन का टारगेट मिला। जिससे 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव 56 रन और रिंकू सिंह ने 68 रन की पारियां खेली।
IND Vs SA 2nd T20I: बारिश के कारण खेल रुका
बारिश के कारण 19.3 ओवर के बाद खेल रोका गया। रिंकू सिंह 68 रन और मोहम्मद सिराज 0 पर है। स्कोर- 19.3 ओवर में 180/7
IND Vs SA 2nd T20I: भारत का 5वां विकेट गिरा
भारतीय टीम का पांचवां विकेट 142 के स्कोर पर गिरा। जितेश शर्मा 1 रन पर मार्कराम ने स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया।
IND Vs SA 2nd T20I: 56 रन बनाकर सूर्यकुमार आउट
कप्तान सूर्यकुमार यादव अर्धशतक जड़कर पवेलियन लौटे। उन्हें तबरेज शम्सी ने यानसेन के हाथों कैच कराया। सूर्या ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
IND Vs SA 2nd T20I: तिलक वर्मा 29 रन पर आउट
तिलक वर्मा 20 गेंदों का सामना कर 29 रन पर आउट हो गए। गेराल्ड की गेंद पर वर्मा कैच थमा बैठे। अपनी पारी में उन्होंने 145 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी। वहीं, चार चौके और एक छक्का लगाया।
IND Vs SA 2nd T20I: शुभमन गिल बिना खाता खोले OUT
भारत को दूसरा झटका विलियम्स ने दिया। शुभमन गिल बिना खाता खोले LBW आउट हो गए।
IND Vs SA 2nd T20I: यशस्वी जायसवाल शून्य पर आउट
टीम इंडिया को पहला झटका लगा। मार्को यानसेन ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया। यशस्वी 0.3 ओवर पर प्वाइंट की तरफ मारने के प्रयास में मिलर को कैच थमा बैठे।
IND Vs SA 2nd T20I:भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम की प्लेइंग 11
भारत
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका
मैथ्यू ब्रीट्जके, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, तबरेज शम्सी, विलियम्स।
IND Vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर खेला जा रहा है। अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे।
IND Vs SA 2nd T20I: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश का खतरा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया है। मंगलवार को होने वाले दूसरे मुकाबले का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए पोर्ट एलिजाबेथ से निराशाजनक रिपोर्ट सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पोर्ट एलिजाबेथ में 83 से 94 फीसदी बारिश की संभावना है। दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज T20 World Cup के लिए अहम है।
IND Vs SA 2nd T20I: एक्स फैक्टर खिलाड़ी
लुंगी एनगिडी चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजी का भार गेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसन के कंधों पर होगा। वहीं फिरकी की कमान केशव महाराज संभालेंगे। टीम इंडिया की तो ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी की वजह से यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ेगा।
IND Vs SA 2nd T20I Pitch Report: दूसरे टी20 की पिच रिपोर्ट
सेंट जॉर्ज पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल मानी जाती है। यहां अब तक तीन टी20 मैच खेले गए हैं। सभी में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। इस ग्राउंड पर चेज करना आसान नहीं होता। यहां आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2020 में खेला गया था। उसमें अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराया था।
IND Vs SA 2nd T20I Pitch Report: दूसरे टी20 की पिच रिपोर्ट
सेंट जॉर्ज पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल मानी जाती है। यहां अब तक तीन टी20 मैच खेले गए हैं। सभी में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। इस ग्राउंड पर चेज करना आसान नहीं होता। यहां आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2020 में खेला गया था। उसमें अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराया था।
IND Vs SA 2nd T20I: कैसा रहेगा गकेबेरहा में मौसम?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दूसरे मुकाबले में बारिश की संभावना है। मंगलवार को गकेबेरहा में वर्षा की 70 प्रतिशत संभावना है। दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और शाम को करीब 17 डिग्री रहने की उम्मीद है।
IND Vs SA 2nd T20I: कैसा रहेगा गकेबेरहा में मौसम?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दूसरे मुकाबले में बारिश की संभावना है। मंगलवार को गकेबेरहा में वर्षा की 70 प्रतिशत संभावना है। दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और शाम को करीब 17 डिग्री रहने की उम्मीद है।
IND Vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्जके, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले फेहुक्वायो, तबरेज शम्सी।
IND Vs SA 2nd T20I: भारत की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।
IND Vs SA 2nd T20I: भारत बनाम दक्षिण दूसरे टी20 मैच के लिए ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर- ईशान किशान
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान)
ऑलराउंडर- एडेन मार्करम, रवींद्र जडेजा, मार्को यानसन
गेंदबाज- सिराज (उपकप्तान), केशव महाराज, कुलदीप यादव