Tata Technologies IPO: बुधवार को खुलेगा टाटा ग्रुप का आईपीओ, यहां देखें प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज की डिटेल्स"/> Tata Technologies IPO: बुधवार को खुलेगा टाटा ग्रुप का आईपीओ, यहां देखें प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज की डिटेल्स"/>

Tata Technologies IPO: बुधवार को खुलेगा टाटा ग्रुप का आईपीओ, यहां देखें प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज की डिटेल्स

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Tata Technologies IPO: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आपके लिए कल (22 नवंबर) बुधवार को खास रहेगा। दरअसल, टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नॉलजीज का आईपीओ खुलने वाला है।

टाटा टेक्नॉलजीज आईपीओ

टाटा टेक्नॉलजीज का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा। वहीं, अगले दिन बंद होगा। टाटा का इस आईपीओ के जरिए 3042 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। आईपीओ का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये है। मंगलवार को कंपनी के शेयर एंकर निवेशकों के लिए खुले हैं।

टाटा मोटर्स की 11.4 फीसदी हिस्सेदारी

बता दें इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का आईपीओ खुला था। टाटा टेक्नॉलजीज का IPO ऑफर सेल है। कंपनी इस आईपीओ में 6.08 इक्विटी शेयरों को ओएफएस के लिए पेश करेगा। टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नॉलजीज में 11.4% हिस्सेदारी है।

टाटा टेक्नॉलजीज के इश्यू मूल्य दायरे के निचले स्तर 890.4 करोड़ और ऊपरी लेवल 3042.5 करोड़ है। कंपनी को सलाह देने के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स और बोफा सिक्योरिटीज हैं। 5 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकता है।

आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं

कई एक्सपर्ट का कहना है कि टाटा टेक्नॉलजीज के आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। उनका मानना है कि भविष्य में कंपनी अच्छा प्रदर्शन करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी एयरोस्पेस सेक्टर में अपना विस्तार करने की योजना बना रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button