Lotus Eletre SUV: भारत में लॉन्च हुई धांसू इलेक्ट्रिक कार, कीमत 2.55 करोड़ रुपये, रेंज 600 किमी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lotus Eletre Launched in India: लग्जरी और इलेक्ट्रिक एसयूवी कार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी Lotus ने भारत में एंट्री कर ली है। कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक कार Lotus Eletre R को लॉन्च किया। इस कार को तीन वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत तीन करोड़ रुपये है। इसके अलावा कंपनी अगले साल Lotus Emira को लॉन्च कर सकती है।
तीन वेरिएंट के साथ भारत में एंट्री
Lotus कंपनी अब भारत में अपनी कार बेचेगी। कंपनी ने कार के तीन वेरिएंट Lotus Eletre, Lotus Eletre S और Lotus Eletre R को लॉन्च किया है। Lotus Eletre की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़, Lotus Eletre S की कीमत 2.75 करोड़ और Lotus Eletre R की कीमत 2.99 करोड़ रुपये है। भारत में लोटस कार के लिए Exclusive Motots को डीलर चुना गया है। ये कार डबल मोटर प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसमें दो मोटर मिलेगी। जिससे कार की रेज बढ़ जाएगी।
कार में कितना मिलेगा बूट स्पेस?
इस कार में 611 लीटर (चार सीट्स), 688 लीटर (5 सीट्स) और 1532 लीटर रियर सीट फोल्ड करने के बाद बूट स्पेस मिलता है। कार में फ्रंट में सामान रखने की क्षमता 46 लीटर है।
Lotus Eletre फीचर्स
इस कार में पांच ड्राइव मोड्स, एक्टिव एयर सस्पेंशन, टॉर्क वेकटरिंग, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, फ्रंट ग्रिल और 10 स्पॉक व्हील्स हैं। कार में वायरलैस फोन चार्जिंग, 12 तरीकों से सीट एडजस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स भी मिलता है। Lotus Eletre में 15.1 इंच की एचडी OLED सेंटर स्क्रीन है। सेफ्टी के लिए कार में लेवल 2 ADAS है।