GST Revenue Collection: त्योहारी सीजन में भारी सरकार की झोली, जीएसटी कलेक्शन रहा 1.72 लाख करोड़"/> GST Revenue Collection: त्योहारी सीजन में भारी सरकार की झोली, जीएसटी कलेक्शन रहा 1.72 लाख करोड़"/>

GST Revenue Collection: त्योहारी सीजन में भारी सरकार की झोली, जीएसटी कलेक्शन रहा 1.72 लाख करोड़

एजेंसी, बिजनेस डेस्क। GST Revenue Collection October 2023: अक्टूबर महीने में बेहद शानदार जीएसटी कलेक्शन हुआ है। पिछले महीने जीएसटी कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रुपये रही। 1 जुलाई 2017 को जीएसटी के लागू होने के बाद अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन का सबसे उच्च स्तर है। पिछले वर्ष अक्टूबर के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन में 13 फीसदी का उछाल हुआ है।

वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर 2023 के लिए जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी किया। जिसके अनुसार, अक्टूबर महीने में 1.72 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई। इसमें सीजीएसटी 30,062 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 38,171 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 91,315 करोड़ रुपये और 12,456 करोड़ रुपये सेस से वसूला गया।

अक्टूबर में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन

वित्त मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में जीएसटी कलेक्शन 1.66 लाख करोड़ रुपये रही, जो 11% ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर महीने के मुकाबले अक्टूबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन 13% ज्यादा रहा। घरेलू ट्रांजेक्शन से रेवेन्यू में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

केंद्र सरकार ने सीजीएसटी में 42,873 करोड़ और आईजीएसटी में 36,614 करोड़ एसजीएसटी के तौर पर सेटल किया। अक्टूबर में सरकार का रेवेन्यू 72,934 करोड़ सीजीएसटी रहा। प्रदेशों को 74,785 करोड़ रुपये एसजीएसटी के तौर पर मिला है। अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,87,035 करोड़ रुपये था। मई से सितंबर के बीच गिरावट रही। जीएसटी कलेक्शन सितंबर 2023 में 1,62,712 करोड़ रुपये था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button