WC 2023: ‘रोज 8-8 किलो मटन ठूंसने वाले खिलाड़ी कैसे फिट रहेंगे’, AFG से PAK की शर्मनाक हार के बाद भड़के वसीम अकरम
HIGHLIGHTS
- विश्व कप में पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार
- पाकिस्तान में गुस्सा, खिलाड़ियों को हो रहा विरोध
- सबसे बड़ा सवाल, कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी बाबर आजम की टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (PAK vs AFG): अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान (PAK vs AFG) की शर्मनाक हार के बाद पड़ोसी देश में बवाल मचा है। इस हार के बाद इस बात की बहुत कम संभावना है कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सके।
इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ा सवाल उठाया है। वसीम अकरम ने एक टीवी शो पर कहा कि इन खिलाड़ियों के 2 साल से फिटनेस टेस्ट नहीं हुए हैं। रोज 8 किलो मटन खाने वाले खिलाड़ी कैसे फिट रह सकते हैं।
पाकिस्तान टीम पर भड़के वसीम अकरम
पूर्व कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान की टीम हर क्षेत्र में नाकाम साबित हुआ है। कप्तान बाबर आजम के पास कोई रणनीति नहीं है। कोई नया आइडिया नहीं है। फील्डिंग और फिटनेस पर कोई काम नहीं हो रहा है। जिस समय मिस्बाह कोच थे, तब फिटनेस की बात होती थी, तब वो खिलाड़ियों को बुरे लगते थे।
Pakistan In ICC WC 2023
पाकिस्तान ने इस विश्व कप में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं। 2 जीत के साथ उसके चार अंक हैं और अंक तालिका में वह पांचवां स्थान पर है। अफगानिस्तान ने भी पांच में से 2 मैच जीते हैं और चार अंक के साथ वह छठवें स्थान पर है।
-
- पाकिस्तान ने पहला मुकाबला नीदरलैंड के साथ हुआ था। बाबर आजम की टीम ने यह मुकाबला 81 रन से जीता था।
-
- इसके बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
-
- इसके बाद हुए तीनों मैचों में पाकिस्तान को हार मिली है। पहला भारत ने अहमदाबाद में 7 विकेट से हराया।
- ऑस्ट्रेलिया के हाथों 62 से मिली हार के बाद अब अफगानिस्तान ने 8 विकेट से धूल चटा दी।