ICC World Cup 2023 Points Table: विश्व कप अंक तालिका में शीर्ष पर भारत, आस्ट्रेलिया ने हार का क्रम तोड़ा
HIGHLIGHTS
- टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिससे नया विश्व चैंपियन सामने आएगा।
- पांच अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ही क्रिकेट के इस महासमर की शुरुआत हुई।
- टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच भारत के दस मैदानों पर कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं।
ICC World Cup 2023 Points Table: स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। पांच बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में लगातार दो हार के क्रम को तोड़ते हुए पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया विश्व कप की अंक तालिका में दसवें स्थान से ऊपर उठते हुए आठवें क्रम पर पहुंच गया है। श्रीलंका पर मिली इस जीत के साथ उसने विश्व कप की उम्मीदों को जीवित रखा है। तीन मैचों में लगातार तीन मैच जीतते हुए भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर है।
पांच अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ही क्रिकेट के इस महासमर की शुरुआत हुई। इस पूरे टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच भारत के दस मैदानों पर कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं। सभी 10 टीमों को राउंड राबिन आधार पर एक-दूसरे से खेलना है। 45 मैचों के लीग चरण की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, जो 14 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिससे नया विश्व चैंपियन सामने आएगा। लीग चरण होने से प्रशंसकों की नजरें अंक तालिका में टीमों के अंकों के साथ ही नेट रनरेट पर रहेगा।
आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सोमवार को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया के अब तीन मैचों में एक जीत व दो हार से दो अंक हैं। वहीं श्रीलंका तीन मैचों में तीन हार के साथ नौवें क्रम पर मौजूद है।
मेजबान भारतीय टीम का नेट रनरेट 1.821 है। वहीं गत विश्व कप का फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड ने भी अपने अभी तक सभी तीन मैच जीते हैं और 1.604 के नेट रनरेट के साथ वह दूसरे स्थान पर है।
दक्षिण अफ्रीका दो जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। आस्ट्रेलिया पर विशाल जीत से दक्षिण अफ्रीका का नेट रनरेट 2.36 है।
पाकिस्तान के भी तीन मैचों से चार अंक है और वह -0.137 के रनरेट के साथ विश्व कप 2023 अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है।
क्रम टीम मैच जीते हारे टाई परिणाम नहीं अंक नेट रनरेट
1 भारत 3 3 0 0 0 6 1.821
2 न्यूजीलैंड 3 3 0 0 0 6 1.604
3 द. अफ्रीका 2 2 0 0 0 4 2.36
4 पाकिस्तान 3 2 1 0 0 4 -0.137
5 इंग्लैंड 3 1 2 0 0 2 -0.084
6 अफगानिस्तान 3 1 2 0 0 2 -0.652
7 बांग्लादेश 3 1 2 0 0 2 -0.699
8 आस्ट्रेलिया 3 1 2 0 0 2 -0.734
9 श्रीलंका 3 0 3 0 0 0 -1.532
10 नीदरलैंड्स 2 0 2 0 0 0 -1.800