LIVE AUS Vs SL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की पहले बल्लेबाजी, जानिए लखनऊ वनडे का हाल"/> LIVE AUS Vs SL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की पहले बल्लेबाजी, जानिए लखनऊ वनडे का हाल"/>

LIVE AUS Vs SL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की पहले बल्लेबाजी, जानिए लखनऊ वनडे का हाल

HIGHLIGHTS

  1. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को पहली जीत की तलाश
  2. दोनों टीम शुरुआती दो मैच हार चुकी है

एजेंसी, लखनऊ। आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में लखनऊ में श्रीलंका का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।

टॉस जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा, दिन में विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर है। दासुन शनाका और मथीशा पथिराना के स्थान पर चमिका करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा को शामिल किया गया है। 280 से 300 रन का लक्ष्य अच्छा रहेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, टॉस जीतने के बाद वो भी बल्लेबाजी करते। पिछले मैच की तुलना में कंगारू टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 

बता दें, पांच बार की विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। अपने पहले मैच में मेजबान भारत के सामने घुटने टेकने के बाद कंगारू को दक्षिण अफ्रीका के हाथों विश्व कप की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी।

ऑस्ट्रेलिया टीम का एनालिसिस

टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में बदलाव करते हुए कैमरून ग्रीन की जगह मार्कस स्टोइनिस को जगह दी। वहीं, विकेट के पीछे जॉश इंग्लिस दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर अपने नाम के मुताबिक बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा है। हालांकि उनके गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन खराब फिल्डिंग ने उनके मेहनत पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के पहले दो मैचों में नजर डाले तो मिशेल स्टार्क अपनी छाप छोड़ते नजर आए हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने विश्व कप में हर बार अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है। स्टार्क ने टूर्नामेंट में अब तक 52 विकेट चटकाए हैं।

श्रीलंका टीम का एनालिसिस

चोट से वापसी कर रहे महेश दीक्षाना ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी फिरकी का कमाल दिखाया। बाकि श्रीलंकाई गेंदबाज अपनी लय पाने के लिए जूझते नजर आए। अब कप्तान दासुन शनाका चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब कुसल मेंडिस के हाथों में टीम की कमान होगी। अगर श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों पर लगाम लगानी है तो कुसल मेंडिस को एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाना होगा। 28 साल के इस बल्लेबाज ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हल्ला बोलते हुए सबसे तेज शतक जड़ दिया था।

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका हेड टू हेड (Australia Vs Sri Lanka Head To Head Record)

मैच- 103

ऑस्ट्रेलिया ने जीते- 63

श्रीलंका ने जीते- 36

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका पिच रिपोर्ट (Australia Vs Sri Lanka Pitch Report)

इकाना स्टेडियम की पिच धीमी खेल के लिए जानी जाती है। यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं है। हाल ही में अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का मैच इसी मैदान में खेला गया था। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 300 से अधिक रन बना दिए। वहीं, कंगारू को 200 रन के अंदर पवेलियन भेज दिया। लखनऊ के इस मैदान में 10 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें 7 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका वेदर रिपोर्ट (Australia Vs Sri Lanka Weather Report)

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 (Australia Vs Sri Lanka Probable Playing XI)

ऑस्ट्रेलिया टीम

मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जॉश हेजलवुड।

श्रीलंका टीम

पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालगे, महेश दीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ड्रीम11 टीम (Australia Vs Sri Lanka Dream11 Team)

कप्तान- कुसल मेंडिस

उपकप्तान- मिचेल मार्श

विकेटकीपर- जोश इंग्लिस

बल्लेबाज- चरिथ असलंका, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल

गेंदबाज- जोश हेजलवुड, महेश दीक्षाना, एडम जम्पा, पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका विश्व कप 2023 स्क्वॉड ( Australia Vs Sri Lanka World Cup 2023 Squad)

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।

श्रीलंका- कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेल्लागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button