PAK vs NED: पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार नीदरलैंड्स, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 और संभावित प्लेइंग टीम
PAK vs NED: पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार नीदरलैंड्स, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 और संभावित प्लेइंग टीम
Pakistan vs Netherlands:विश्व कप 2023 का दूसरा मैच शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Pakistan vs Netherlands: विश्व कप 2023 का दूसरा मैच शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। डच टीम पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स चौथी बार खेल रही है। टीम का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में पाक का पलड़ा भारी रहा है। विश्व कप के अलावा वनडे मैच में पाकिस्तान ने सारे मुकाबले जीते हैं।
हैदराबाद के स्टेडियम में पहले टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी कर सकती है, क्योंकि इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 4 बार और गेंदबाजी करने वाली टीम 3 बार जीत चुकी है। इसके अलावा दूसरी पारी में बॉलिंग करना फायदेमंद रहेगा।
पहले मैच में पाकिस्तान की हार?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले पांच वनडे विश्व कप में एक बार ही अपना पहला मैच जीत पाया है। बाकी चार मैचों में हार नसीब हुई है। इसकी शुरुआत 2003 वर्ल्ड कप से होती है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 82 रन से हराया था। इसके बाद 2007 विश्व कप में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे। पाकिस्तान टीम 187 रन पर सिमट गई थी। 2011 वर्ल्ड कप में केन्या जैसी कमजोरी टीम पर 205 रन से जीत हासिल की। 2015 और 2019 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। साल 2015 के वर्ल्ड कप में भारत और 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली थी।
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स एक्स फैक्टर खिलाड़ी
शादाब खान (पाकिस्तान)- लेग स्पिनर भारतीय परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है। बल्लेबाज और शानदार फील्डर भी है।
डी लीडे (नीदरलैंड्स)- क्वालिफायर के सुपर-6 में शतक के साथ 5 विकेट लिए थे।
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स हेड टू हेड रिकॉर्ड (Pakistan vs Netherlands Head-to-Head Records)
पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच पहला मुकाबला 26 फरवरी, 1996 को लाहौर में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच कुल 6 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। जिनमें पाक ने सभी मैचों में जीत हासिल की है। दोनों के बीच आखिरी मैच 21 अगस्त, 2022 को खेला गया था। इस मुकाबले को पाक ने 9 रन से जीत हासिल की थी। अब बाबर आजम की बिग्रेड इस विजयी क्रम को जारी रखने मैदान में उतरेगी।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Pakistan vs Netherlands Pitch Report)
हैदराबाद की पिच सपाट है। यहां आउटफील्ड तेज है। जो बल्लेबाजों को मदद देती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। पिच कुछ धीमी हो जाती है। जिसके बाद स्पिन गेंदबाजों को अच्छा टर्न मिलता है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिलती है। हालांकि शुरुआती ओवर में विकेट निकल सकते हैं। इस स्टेडियम में सात अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहली बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच अपने नाम किया है।
कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम? (Pakistan vs Netherlands Weather Report)
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को हैदराबाद में बारिश की संभावना नहीं है। दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। रात में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
दोनों टीमों का विश्व कप स्क्वॉड
पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।
नीदरलैंड्स टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, वेस्ले बैरेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, तेजा निदामानुरु, रूलोफ वैन डेर मेरवे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, शारिज अहमद।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (Pakistan vs Netherlands Probable XIs)
पाकिस्तान
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, रिजवान, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली।
नीदरलैंड्स
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, वेस्ले बैरेसी, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त।
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स ड्रीम 11 टीम (Pakistan vs Netherlands Dream 11 Team Prediction)
विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान, स्कॉट एडवर्ड्स
बल्लेबाज- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, विक्रमजीत सिंह।
ऑलाराउंडर्स- शादाब खान, बास डी लीडे।
गेंदबाज- लोगान वैन बीक, शाहीन अफरीदी (उपकप्तान), हारिस रऊफ।
नीदरलैंड्स के लिए विश्व कप में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?
वनडे विश्व कप में नीदरलैंड्स के लिए रेयान टेन डोशेट ने सर्वाधिक 435 रन बनाए हैं। इसके अलावा क्लास जान वैन नोर्टविज्क 322 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वैन का 134* रन वर्ल्ड कप का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर है। रेयान और फेइको क्लॉपेनबर्ग नीरदलैंड्स के लिए विश्व कप में शतक लगा चुके हैं।
विश्व कप में नीदरलैंड्स का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस
डच टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2007 विश्व कप में किया था। उन्होंने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया था। 2007 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स का जीत प्रतिशत 33.33 था। वहीं, दूसरा बेस्ट प्रदर्शन 2003 में किया था। 6 मुकाबलों में से 1 में जीत हासिल की थी।