विराट कोहली की तरह खराब फॉर्म में नहीं रोहित शर्मा! जानें संजय मांजरेकर ने क्यों की तुलना
नई दिल्ली. भारतीय पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने हाल ही में रोहित शर्मा की तुलना विराट कोहली के खराब फॉर्म से की है। मांजरेकर का मानना है रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म में नहीं है, वह अच्छा स्कोर कर रहे हैं, मगर उनके बल्ले से शतक नहीं निकल रहा है। बता दें, रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 66 मैच पहले शतक जड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने जरूर 80 रन का आंकड़ा पार किया, मगर वह शतक से चूक गए। इसके बाद भी रोहित शर्मा को कई मौकों पर अच्छी शुरुआत मिली, वह वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा ‘मुझे नहीं पता कि बड़े स्कोर क्यों नहीं आ रहे हैं। मुझे वहां कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिखता कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा है। विराट कोहली के साथ, हमने देखा कि वह उस तरह की फॉर्म में नहीं था जिसकी हम उम्मीद करते हैं या जो वर्षों से आदत हो गई है। लगता है कि रोहित शर्मा गेंद को अच्छी तरह से मार रहे हैं, श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में 30-40, 70-80 रन तक बनाए, लेकिन शतक नहीं बना पाए।’
उन्होंने आगे कहा ‘जब तक भारत 350 या उससे अधिक का स्कोर बना रहा है, मुझे उसके शतक नहीं लगाने से कोई समस्या नहीं है। वह शतक के करीब हो सकते हैं क्योंकि कोई स्पष्ट संकेत नहीं है कि वह फॉर्म से बाहर है या संघर्ष कर रहा है।’
यह वर्ल्ड कप का साल है और आईसीसी टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा को अपने पुराने रंग में लौटने की सख्त जरूरत है। 2019 में जब भारत ने आखिरी बार वर्ल्ड कप खेला था तो रोहित शर्मा के दम पर ही टीम इंडिया सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाया था। रोहित ने उस दौरान 5 शतक जड़े थे जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक है। उम्मीद है वर्ल्ड कप आते-आते रोहित के बल्ले से भी फैंस को नियमित रूप से शतक देखने को मिलेंगे।