CG Politics: सीएम बघेल के बयान पर अनुराग ठाकुर बोले- जिस व्यक्ति का दामन साफ न हो, उसे शर्म से इस्तीफा दे देना चाहिए
Raipur News: केंद्रीय सूचना- प्रसारण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर गुरुवार को नियमित विमान सेवा से सुबह नौ बजे रायपुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
HIGHLIGHTS
- केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर पहुंचे रायपुर
- केंद्रीय मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
रायपुर(राज्य ब्यूरो)। Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूठ बोलने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, जिस व्यक्ति का दामन साफ न हो, जिसपर शराब घोटाले से लेकर कोयले की दलाली तक न जाने कौन-कौन से आरोप लगे। राजस्थान और छत्तीसगढ़ दो ऐसे राज्य हैं, जहां सीएम के करीबी अधिकारियों के पास से करोड़ों रुपए पकड़े गए, उन्हें तो शर्म से ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्ससभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, लोग अरविंद केजरीवाल पर हंस रहे हैं और उनके चेहरे का तनाव देख रहे हैं। जिसके उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री जेल में हो, लेकिन किंगपिन बाहर है, किंगपिन का नंबर भी आएगा। जिस-जिस को अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटते रहे वे 1 साल से जेल में हैं।
बतादें कि केंद्रीय सूचना- प्रसारण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर गुरुवार को नियमित विमान सेवा से सुबह नौ बजे रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का पार्टी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री रायपुर एयरपोर्ट से सीधे रायपुर नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां वे राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद ठाकुर, होटल बेबीलोन कैपिटल, रायपुर में दोपहर 12.00 बजे मीडिया-एप लांच करेंगे। मीडिया-एप लांचिंग कार्यक्रम के बाद वह अपराह्न 2.15 बजे नियमित विमान सेवा से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।