बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में, एक और पदक पक्का
बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में, एक और पदक पक्का
भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में महज 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने 70 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हांग्जो (चीन)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टी-20 ओवर के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद कर फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही एशियन गेम्स में भारत का एक और पदक पक्का हो गया है।
IND vs BAN Asian Games Women Cricket
एशियन गेम्स महिला क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी की। मध्य प्रदेश के शहडोल की पूजा वस्त्रकार ने 4 ओवर में 17 देकर 4 विकेट लिए।
भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में महज 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने 70 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Asian Games Women Cricket: फाइनल में किससे होगा मुकाबला
भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अब दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा। उम्मीद की जा रही है कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है।