IND Vs CAN Live Streaming: मुफ्त में कहां देख पाएंगे भारत-कनाडा टी20 विश्व कप मैच, टीवी से मोबाइल तक जानिए सब कुछ
HIGHLIGHTS
- भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में मैच।
- भारत टीम की प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs CAN Live Streaming: टी20 विश्व कप 2024 में भारत शनिवार को कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप ए मैच खेलेगा। यह मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएएस को हराकर सुपर 8 में जगह बना चुकी है। कनाडा के खिलाफ रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। टीम के शुरुआती तीनों मैच न्यूयॉर्क में हुए थे।
यशस्वी जायसवाल को मिलेगा मौका?
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कनाडा के खिलाफ मौका मिल सकता है। उनके आने से विराट कोहली का पोजीशन बदल सकता है। पिछले तीन मैचों में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की है। कोहली का बल्ला अब तक खामोश रहा है। रोहित हार्दिक पंड्या या शिवम दुबे को भी आराम दे सकते हैं।
क्या जसप्रीत बुमराह करेंगे आराम?
दूसरा बदलाव कुलदीप यादव हो सकता है। टीम मैनेंजमेट सुपर 8 से पहले जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकता है। शुरुआती दो मैचों में बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के पास चाइनामैन बॉलर को परखने का मौका है।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 मैच?
भारत और कनाडा के बीच मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब खेला जाएगा भारत बनाम कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 मैच?
भारत और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप मैच 15 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
किस चैनल पर होगा भारत और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत बनाम कनाडा के बीच मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा।
किस एप पर होगी भारत और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम कनाडा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर होगी।