IND Vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया बोर्ड का बड़ा फैसला, अब 4 मैचों की नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी"/>

IND Vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया बोर्ड का बड़ा फैसला, अब 4 मैचों की नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारत में जहां इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच जारी है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट मैन नए साल 2025 में 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से डे-नाइट होगा। पिछली बार भारत ने 2020-21 में 2-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। उस समय अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहले पायदान पर भारत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले पायदान पर भारतीय टीम है। आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज (1-1) और न्यूजीलैंड को पटखनी देकर तीन टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है। टीम इंडिया 68.51 जीत प्रतिशत के साथ नंबर वन रैंकिंग पर है। वहीं, कंगारू 62.50 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच नंबर वन बनने की जंग होगी।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से होगा सामना

आईपीएल के बाद टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 खेलेगी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद न्यूजीलैंड टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का सामना करने के बाद नवंबर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए रवाना होगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल

पहला मैच- 22 से 26 नवंबर 2024, पर्थ

दूसरा मैच- 6 से 10 दिसंबर 2024, एडिलेड ओवल (डे-नाईट)

तीसरा मैच- 14 से 18 दिसंबर 2024, ब्रिसबेन

चौथा मैच- 26 से 30 दिसंबर 2024, मेलबर्न (बॉक्सिंग डे टेस्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button