Bhilai Crime: गदर-2 फिल्म भिलाई हत्याकांड में युवा कांग्रेस नेता का भाई गिरफ्तार, आरोपित का निकाला गया CDR
शुभम शर्मा की गिरफ्तारी सहित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर सोमवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ। सिख समाज के आह्वान पर भिलाई-दुर्ग बंद रहा। सिख समाज ने खुर्सीपार थाना के सामने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया। भाजपा ने रैली निकाली, तब प्रशासन पर दबाव बना।
भिलाई। Bhilai News गदर-2 फिल्म देखने के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर हुए विवाद में खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने युवा कांग्रेस के भिलाई नगर विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन शर्मा के भाई शुभम शर्मा को भी आरोपित बनाया और मंगलवार को उसकी गिरफ्तारी की गई। इस हत्याकांड में शुभम शर्मा को सह अभियुक्त बनाया गया है।
बता दें कि बीते शुक्रवार की रात खुर्सीपार आइटीआइ मैदान में खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह उर्फ वीरू की हत्या कर दी गई थी। वो अपने मोबाइल पर गदर-2 फिल्म देख रहा था और इसी दौरान उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस दौरान वहां उपस्थित दो मुस्लिम युवकों समेत अन्य आरोपितों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलने पर मलकीत सिंह की हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने पांच आरोपित फैजल कुरैशी, तसव्वुर खान, शुभम लहरे, तरुण निषाद और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया था। मृतक के स्वजन और घटना के गवाह लगातार शुभम शर्मा पर भी हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लेकिन, पुलिस उसे आरोपित नहीं मान रही थी।
शुभम शर्मा की गिरफ्तारी सहित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर सोमवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ। सिख समाज के आह्वान पर भिलाई-दुर्ग बंद रहा। सिख समाज ने खुर्सीपार थाना के सामने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया। भाजपा ने रैली निकाली, तब प्रशासन पर दबाव बना। प्रशासन ने 10 लाख रुपये मुआवजा, मृतक की पत्नी को संविदा नौकरी और बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाने की बात कही। वहीं पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के कहने पर पुलिस ने घटना के चश्मदीद गवाह ओम कुमार उर्फ पलटू का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कलमबद्ध बयान कराया। इस प्रक्रिया के बाद पुलिस ने मंगलवार को शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया। बता दें कि घटना के छठे आरोपित शुभम शर्मा का बड़ा भाई अर्जुन शर्मा भिलाई नगर विधानसभा का युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है।
मंगलवार को हुआ मलकीत का अंतिम संस्कार, जुटी भारी भीड़
सिख समाज की मांगें पूरी होने के बाद मंगलवार को मलकीत सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद स्वजनों को शव सौंपा गया। मंगलवार को ही रामनगर मुक्तिधाम में मलकीत सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, समाजसेवी व ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह छोटू, पूर्व सभापति राजेंद्र सिंह अरोरा सहित सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभी ने मलकीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एएसपी शहर संजय ध्रुव ने बताया कि मलकीत सिंह हत्याकांड के मामले में शुभम शर्मा को भी आरोपित बनाया गया है। घटना स्थल के आसपास लगे करीब 30 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और आरोपित शुभम शर्मा का सीडीआर निकाला गया। जिसमें घटना स्थल पर उसकी उपस्थिति नजर आई। इस पर पुलिस ने शुभम शर्मा को आरोपित बनाया और उसकी गिरफ्तारी की।