AR Rahman Concert Controversy: ए आर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में मचा हड़कंप, फैंस का फूटा गुस्सा, सिंगर ने मांगी माफी"/> AR Rahman Concert Controversy: ए आर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में मचा हड़कंप, फैंस का फूटा गुस्सा, सिंगर ने मांगी माफी"/>

AR Rahman Concert Controversy: ए आर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में मचा हड़कंप, फैंस का फूटा गुस्सा, सिंगर ने मांगी माफी

HIGHLIGHTS

  1. लाइव काॅन्सर्ट में ऑडियंस का घुटा दम।
  2. एक बच्चे के गुम होने की जानकारी आई सामने।
  3. ए आर रहमान ने रिफंड करने की कही बात।

AR Rahman Concert Controversy: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर ए आर रहमान की दुनियाभर में खूब पॉपुलैरिटी है। इतना ही नहीं ए आर रहमान दो बार ऑस्कर भी जीत चुके हैं। सिंगर के हर लाइव कॉन्सर्ट में दर्शकों की जमकर भीड़ देखने को मिलती है। वहीं, हाल ही में चेन्नई में ए आर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट हुआ। इस बार कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हो गया कि फैंस, सिंगर से काफी नाराज है। खराब मैनेजमेंट के कारण ऑडियंस भड़क उठी है। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस खराब व्यवस्था के कारण ए आर रहमान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। जिसके बाद सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सभी से माफी मांगी है।

टिकट के बाद भी नहीं मिली शो में एंट्री

ए आर रहमान के काॅन्सर्ट्स की फीस 5 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक है। इतनी महंगी टिकट्स होने के बाद भी खराब व्यवस्था के चलते फैंस ए आर रहमान पर जमकर भड़क रहे हैं। ऑडियंस ने इस काॅन्सर्ट के कई फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। लोगों में इस शो को लेकर इतना गुस्सा था कि उन्होंने टिकट तक फाड़ दिए। उनका कहना है कि टिकट खरीदने के बाद भी उन्हें शो में एंट्री नहीं मिल पाई। बता दें कि यह शो 10 सितंबर को चेन्नई में मरक्कम नेनजाम नाम से आयोजित हुआ था। काॅन्सर्ट से एक बच्चे के गायब होने की खबर भी सामने आ रही है।

लोगों ने की दम घुटने की शिकायत

ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद ए आर रहमान ने खराब मैनेजमेंट की जिम्मेदारी लेते हुए लोगों को उनका रिफंड देने की बात कही है। सिंगर ने लोगों से टिकट की कॉपी देने को कहा है, जिन्हें टिकट परचेस करने के बाद भी एंट्री नहीं मिली। सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “वे इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं मानते हैं। किसी भी स्थिति में जो दर्शक कॉन्सर्ट में एंट्री नहीं ले पाए, वे अपनी टिकट की कॉपी ईमेल आईडी पर भेजें, उन्हें रिफंड मिल जाएगा। इस बार मैं सबके लिए कुर्बानी देने वाला बकरा बन जाता हूं। विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ चेन्नई की सजीव कला को फलने-फूलने दें, पर्यटन में वृद्धि, कुशल भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, दर्शकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।”

“बच्चों और महिलाओं के लिए एक सेफ और असली अनुभव का निर्माण करें। हमारे योग्य लोगों का जश्न मनाते हुए चेन्नई में एक सांस्कृतिक पुनर्जागरण शुरू करें।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई लोगों ने शिकायत की कि आवाज कम सुनाई दे रही थी। वहीं, कई लोगों ने पैनिक, कुर्सियों की कमी, घुटन होने की भी शिकायत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button