Raipur: कांग्रेस 13 सितंबर को रायपुर रेलवे स्टेशन का करेगी घेराव, जनता के बीच पोस्टर-पंपलेट बांट कर मांगा समर्थन
रायपुर। Chhattisgarh Railway News पिछले लंबे समय से किसी न किसी बहाने बार-बार थोक में ट्रेनों को रद्द करने से परेशान यात्रियों को राहत दिलाने कांग्रेस ने रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस कमेटी ने 13 सितंबर को रायपुर रेलवे स्टेशन का घेराव करने का फैसला लिया है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम जनता के बीच पोस्टर, पंपलेट बांटकर रेलवे स्टेशन में होने वाले प्रदर्शन के लिए समर्थन मांगा। कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली चौक, मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचे। जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आम जनों को रेलवे के खिलाफ किए जाने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया।
कांग्रेस के आरोपों को रेलवे ने किया खारिज, कहां-रद्द ट्रेने के आकंड़े कोरोना काल के
बिलासपुर रेलवे जोन मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान में कांग्रेस के आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए जानकारी दी गई कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ट्रेनों को लेकर एक आंकड़ा प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें पिछले साढ़े तीन सालों में 67000 से भी अधिक ट्रेनों को रद करने की बात कही गई है। ये 67000 ट्रेनों को रद करने वाले आंकड़ो में से लगभग 95 प्रतिशत इसी कोरोनाकाल के दौरान का है, जब पूरे देश में यात्री ट्रेनों का संपूर्ण परिचालन बंद किया गया था।
रेल विकास कार्यों के दौरान रद्द ट्रेनों का प्रतिशत प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों का महज एक प्रतिशत से भी कम है। कोविड मामलों में आई कमी के बाद क्रमशः अब कोविड प्रोटोकाल के अनुसार सभी सावधानियां बरतते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सभी यात्री ट्रेनों का नियमित परिचालन किया जा रहा है। साथ ही कोरोनाकाल के दौरान बंद किए गए सभी ट्रेनों को शुरू कर दिया गया है। यात्री सुविधा के लिए लगातार विकास के काम कराए जा रहे है। आने वाले दिनों में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।