LIVE:, जी-20 समिट का आज दूसरा दिन, राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे विश्व नेता
"/> LIVE:, जी-20 समिट का आज दूसरा दिन, राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे विश्व नेता
"/>

LIVE:, जी-20 समिट का आज दूसरा दिन, राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे विश्व नेता

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा भव्य आयोजन
  • राष्ट्रीय राजधानी में आज बारिश के आसार
  • पहली बार भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 समिट

G20 Summit Day-2 LIVE: राजधानी दिल्ली में जारी जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) का आज दूसरा और आखिरी दिन है। पहला दिन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा और इससे भी बड़ी बात यह रही कि सभी बड़े फैसलों में भारत (Bharat) की भूमिका बहुत अहम रही। दूसरे दिन जी-20 की बैठकों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता (Bilateral dialogues) पर सबकी नजर रहेगी। बैठक की समाप्ति पर संयुक्त वक्तव्य जारी किया जाएगा। देखना यही है कि इसमें क्या लिखा जाता है। बैठक से गैरहाजिर रहने वाले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भी नजर इस पर होगी। यहां पढ़िए जी-20 समिट के दूसरे दिन का हर अपडेट और देखिए फोटो-वीडियो

G20 Summit Day2 LIVE latest updates from Delhi Bharat Mandapam Bilateral dialogues

10 September 2023
8 : 19 : 15 AM

राजघाट पहुंच रहे विश्व नेता

 जी-20 समिट के पहले दिन जिन क्रम में विश्व नेता और विशेष रूप से आमंत्रित मेहमान आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे थे, उसी क्रम में आज राजघाट पहुंच रहे हैं। पीएम  मोदी हर मेहमान का स्वागत कर रहे हैं,  उन्हें खादी से बना पटका पहनाया जा रहा है।

8 : 06 : 45 AM

राजघाट पहुंच रहे जी-20 के नेता

 जी-20 में हिस्सा ले रहे मेहमानों का राजघाट पहुंचना जारी है। यहां पीएम मोदी सभी का स्वागत कर रहे हैं।

7 : 49 : 50 AM

अक्षरधाम मंदिर दर्शन करने के बाद रवाना हुआ ऋषि सुनक का काफिला

 अक्षरधाम मंदिर दर्शन करने के बाद रवाना हुआ ऋषि सुनक का काफिला

7 : 45 : 54 AM

दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, देखिए रविवार सुबह का वीडियो

जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी है।

7 : 35 : 52 AM

ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचे अक्षरधाम मंदिर

 यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान मंदिर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी रही।  ऋषि सुनक जी-20 बैठक में हिस्सा लेने शुक्रवार को भारत पहुंचे थे और शनिवार को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

7 : 32 : 19 AM

G20 Summit 2023: राजघाट जाएंगे विश्व नेता

जी20 में हिस्सा ले रहे राष्ट्राध्यक्ष और विशेष मेहमान आज महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि समारोह में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सुबह लगभग 8:15 बजे होगा। हालांकि, बारिश बाधा बन सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अगले 2-3 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button