CG Election 2023: आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची की जारी, इन्हें मिला टिकट"/> CG Election 2023: आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची की जारी, इन्हें मिला टिकट"/>

CG Election 2023: आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची की जारी, इन्हें मिला टिकट

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 10 लोगों के नाम शामिल हैं।

रायपुर। Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 10 लोगों के नाम शामिल हैं। बता दें कि आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को आम आदमी पार्टी ने भानुप्रतापपुर से टिकट दिया है। इससे पहले भी वे इसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। आप के नई दिल्ली कार्यालय से यह पहली सूची जारी की गई है, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित आप के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष शामिल हैं।

First list of AAP candidates for Chhattisgarh Elections is OUT

All the best to all the candidates ✌️?

इस बार चलेगी झाड़ू ! ?#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/wxvhPy8BYI

इस सीट से आप ने इन्हें दिया टिकट

दंतेवाड़ा विधानसभा सीट (88) से बालू राम भवानी, नारायणपुर विधानसभा सीट (84) से नरेंद्र कुमार नाग, अकलतरा विधानसभा सीट (33) से आनंद प्रकाश मिरी, भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट (80) से कोमल हुपेंडी, कोरबा विधानसभा सीट (21) से विशाल केलकर, राजिम विधानसभा सीट (54) से तेजराम विद्रोही, पत्थलगांव विधानसभा सीट (14) से राजा राम लकड़ा, कवर्धा विधानसभा सीट (72) से खड़गराज सिंह, भटगांव विधानसभा सीट (05) से सुरेंद्र गुप्ता और कुनकरी विधानसभा सीट (13) से लेओस मिंज ‘आप’ के उम्मीदवार होंगे।

घोषित उम्मीदवारों पर एक नजर

घोषित प्रत्याशियों में तीन ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्हें दूसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है, जिसमें कोमल हुपेंडी भानुप्रतापपुर से, बल्लूराम भवानी दंतेवाड़ा और नारायणपुर से नरेंद्र नाग शामिल हैं। सात ऐसी प्रत्याशी हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ेंगे। आप ने अपनी सूची में प्रोफेशनल्स को ज्यादा तरजीह दी है, जिसमें इंजीनियर, व्यवसायी शामिल हैं। सहसराज-लोहारा राजघराने से खडगराज सिंह को कर्वधा से प्रत्याशी बनाया गया है, वे पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकांक्षा सिंह के पति हैं। पार्टी के घोषणा-पत्र समिति के संयोजक व सतनामी समाज के आनंद प्रकाश मिरी को अकलतरा से टिकट दिया गया है। वे पहली बार चुनावी मैदान पर उतरेंगे।

शिक्षक की सरकारी नौकरी छोड़कर आप से जुड़े बल्लूराम भवानी दंतेवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। पिछले चुनाव वे हार गए थे। राजिम के किसान नेता तेजराम विद्रोही पर आप ने भरोसा जताया है। वे किसान नेता राकेश टिकैत के करीबी माने जाते हैं। आप के प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुुपेंडी सहकारी समिति की नौकरी छोड़कर आप पार्टी से जुड़े हैं। पिछले पांच वर्षों से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हैं। पेशे से इंजीनियर व समाजसेवी विशाल केलकर कोरबा, नेवी की नौकरी छोड़ आप में शामिल राजाराम लकड़ा पत्थलगांव से प्रत्याशी बनाए गए हैं। व्यापारी व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता भटगांव से चुनाव लड़ेंगे, वहीं, सरकारी नौकरी में रहे ल्यूस मिंज को कुनकुरी से प्रत्याशी बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button