Weather Update:, अगले 4 दिनों में इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Update Today हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
HIGHLIGHTS
- मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में असम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है।
- दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में गर्मी और उमस से कारण लोग परेशान हो सकते हैं।
- अगले 2 दिनों के दौरान देश के पश्चिमी हिस्से में मानसून की स्थिति सामान्य रहने की संभावना है।
Weather Update Today। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों में कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में असम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में गर्मी और उमस से कारण लोग परेशान हो सकते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान देश के पश्चिमी हिस्से में मानसून की स्थिति सामान्य रहने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
इन 4 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम और मेघालय में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, लक्ष्यद्वीप में भी मंगलवार को हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ी राज्यों में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बिहार में इन जिलों में भी अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में बारिश के संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर तक मौसम साफ रहेगा। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 29-30 अगस्त और एक सितंबर के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।