CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के इस जिले में जून से अब तक जमकर बरसे बादल, आज इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के इस जिले में जून से अब तक जमकर बरसे बादल, आज इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
रायपुर। CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में एक जून से लेकर 19 अगस्त तक 694.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 14 फीसद कम है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1224.8 मिमी बारिश और सरगुजा में सबसे कम 371.9 मिमी बारिश हुई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 13 जिलों में सामान्य, तीन जिलों में ज्यादा और 11 जिलों में कम बारिश हुई है। रायपुर जिले में अब तक 819.4 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अब वर्षा की गतिविधि कम होगी। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार है।
शाम को हुई तेज बारिश
दिनभर आंशिक रूप से बादल छाने व बूंदाबांदी के बाद देर शाम रायपुर सहित कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। तेज बारिश के कारण टैगोर नगर, जलविहार कालोनी, प्रोफेसर कालोनी आदि क्षेत्रों में मुख्य सड़कें डूब गई। इसके साथ ही महावीर नगर क्षेत्र, कमल विहार सहित कई क्षेत्रों में जलभराव रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब प्रदेश में बारिश की गतिविधि थोड़ी कम होगी।
आज भी भारी बारिश के आसार
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से रविवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के भी आसार है और कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है। रविवार से अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होना शुरू होगा।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश की ओर जाने की संभावना है। इसके प्रभाव से ही रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है।