Pakistan Cricket: किरकिरी के बाद PCB ने आजादी वीडियो में इमरान खान को भी किया शामिल, बहाना सुनकर छूट जाएगी हंसी
इस्लामाबाद (Pakistan Cricket): पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने देश के 77 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में देश के महान क्रिकेट खिलाड़ियों को शामिल किया था, लेकिन इसमें पूर्व कप्तान और देश के वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इमरान खान (Imran Khan) का नाम शामिल नहीं था। इस पर खूब बवाल मचा। आखिरकार पीसीबी को झुकना पड़ा और इमरान खान को भी शामिल किया गया।
पीसीबी की गलती से ऐसे बना मजाक
पीसीबी ने अब तक के महान खिलाड़ियों के सम्मान में वीडियो जारी किया था, लेकिन इमरान खान को शामिल नहीं किया जाना बहुत भारी पड़ा। न केवल वसीम अकरम जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई, बल्कि आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर पीसीबी को लताड़ा।
एक्स पर ट्रेंड हुआ #ShameonPCB
लोगों में इस कदर गुस्सा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #ShameonPCB ट्रेंड करना लगा। यह हाल के दिनों में पाकिस्तान का सबसे बड़ा ट्रेंड रहा।
पीसीबी ने बनाया यह बहाना
फजीहत के बाद पीसीबी ने नया वीडियो जारी कर दिया। इसमें इमरान खान को भी शामिल कर लिया गया। साथ ही कारण बताया गया कि पिछला वीडियो बहुत लंबा हो रहा था, इसलिए कुछ हिस्से काटने पड़े थे। अब पूरा वीडियो जारी किया जा रहा है।
बुरे हाल में इमरान खान
पूर्व पीएम इमरान खान अभी बुरे हाल में हैं। भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें सजा सुनाई गई है और सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। जेल में भी बुरा बर्ताव किया जा रहा है।
पीसीबी की इस हरकत के पीछे भी राजनीति को कारण माना जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों का साफ कहना है कि इमरान खान के बिना पाकिस्तान क्रिकेट की कल्पना मुश्किल है। उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है।