Senior Citizen Savings Scheme: 8.2 फीसदी का ब्याज, पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेस्ट स्कीम
Senior Citizen Savings Scheme: लोग अपने बचत को ऐसी जगह निवेश करना पसंद करते हैं। जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न भी बेहतर मिले। ऐसे में अधिकांश लोग फिक्स्ड डिपॉजिट कराना पसंद करते हैं। वहीं, बुजुर्ग नारगिकों के लिए निवेश के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) एक अच्छा विकल्प है। ये एक सरकारी योजना है। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इस स्कीम की ब्याज दर FD और बचत खाते की तुलना में अधिक है। फिलहाल इस पर 8.2 की दर से ब्याज मिल रहा है।
इस योजना में न्यूनतम एक हजार और अधिकतम 30 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। इसमें पैसा एक हजार रुपये के मल्टीपल में डिपॉजिट किया जा सकता है। निवेश पर हर 3 महीने में ब्याज मिलता है। इसका मैच्योर पीरियड 5 साल है। जमाकर्ता चाहे को अपने राशि को 5 साल के बाद 3 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं। हालांकि एक्सटेंशन सिर्फ एक बार मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के फायदे (Senior Citizen Savings Scheme Benefits)
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना केंद्र सरकार की बचत योजना है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स की छूट मिलती है। वहीं, हर तीन महीने में ब्याज का भुगतान किया जाता है। ब्याज अकाउंट में जनवरी,अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर के पहले दिन जमा किया जाता है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोलें? (How To Open Senior Citizen Savings Scheme Account)
आप किसी भी सार्वजनिक प्राइवेट सेक्टर बैंक या पोस्ट ऑफिस में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोल सकते हैं। साथ ही दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र और केवाईसी दस्तावेज चाहिए।