67वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, निवेशक गदगद
नई दिल्ली. निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी इससे पहले 66 बार डिविडेंड (Dividend) अपने योग्य निवेशकों के बीच बांट चुकी है। इस बार के अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल से पहले ही है। आइए जानते हैं नेस्ले के अबतक के प्रदर्शन के विषय में –
कब है रिकॉर्ड डेट? (Nestle India Dividend Record Date)
कंपनी ने शेयर बाजार को बोर्ड मीटिंग की जानकारी में बताया था कि योग्य निवेशकों को डिविडेंड दिया जाएगा। नेस्ले अपने योग्य निवेशक को एक शेयर पर 27 रुपये का डिविडेंड देगी। इसके लिए 21 अप्रैल 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी जिन निवेशकों का नाम नेस्ल के रिकॉर्ड बुक में 21 अप्रैल 2023 को रहेगा उन्हें ही इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
12 महीने में 210 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
बीते 12 महीने के दौरान नेस्ले ने अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 210 रुपये का डिविडेंड दिया है। कंपनी ने 31 मई 2001 से अबतक निवेशकों को 66 बार डिविडेंड दे चुकी है। नेस्ले इंडिया एफएमसीजी सेक्टर की एक जानी मानी कंपनी है।
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,500 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ है। बीते एक महीने में नेस्ले इंडिया के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर भरोसा जताकर अबतक होल्ड किया होगा उसे 3 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिल चुका होगा।