Ujjain Mahakal Sawari: राजाधिराज की पांचवीं सवारी निकली, भगवान के पांच मुखारविंद के हुए दर्शन, ओंकारेश्वर भी निकले भ्रमण पर
Ujjain Mahakal Sawari: श्रावण मास में भगवान महाकाल की पांचवीं सवारी आज सात अगस्त को निकाली गई। इसमें भक्तों को भगवान के पांच मुखारविंद के दर्शन हुए। भगवान महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, नंदी पर उमा-महेश, गरुड़ पर शिवतांडव, हाथी पर मनमहेश व रथ पर होलकर के रूप में निकले। इधर तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भी ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग भी नगर भ्रमण पर निकले, नौका विहार भी किया। दोनों तीर्थों पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने उमड़े।
तराना में निकाली गई तिलभांडेश्वर महादेव की पालकी
तराना। तिलभांडेश्वर महादेव की पांचवीं सवारी मंदिर संस्थान से धूमधाम से निकाली गई। गादीपति महंत डा. प्रकाशानंद भारती के मार्गदर्शन में पुजारी अखिलेश चतुर्वेदी, प्रवेश जोशी, अनिल जोशी एवं पुरुषोत्तम चांडक परिवार के साथ विधायक महेश परमार, स्थानांतरित थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल, नवागत थाना प्रभारी रमेश कथलिया, रूपेश परमार आदि ने पालकी पूजन किया। सवारी समिति के महेश जोशी, नरेन्द्र बिड़ला, शेरू परमार, संदीप जाधव आदि उपस्थित थे। पुलिस द्वारा गार्ड आफ आनर दिए जाने के बाद भोलेनाथ की पालकी धूमधाम से निकाली गई। नगर मे अनेक मंदिरों के बाहर पालकी पूजन कर आरती की गई।