Gold and Silver Price in MP: सुस्त कारोबार के बावजूद विदेशों में मजबूती से सोना-चांदी में सुधार
Gold and Silver Price in MP: इंदौर में शनिवार को सोना कैडबरी 60675 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 73150 रुपये प्रति किलो बोली गई।
Gold and Silver Price in MP: इंदौर अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को वायदा बाजार में सटोरियों की सक्रियता और निवेशकों की पूछताछ बरकरार रहने से सोना वायदा आंशिक सुधरकर बंद हुआ। वहीं, चांदी वायदा मजबूती पर टिका रहा। कामेक्स पर सोना चार डालर सुधरकर 1942 डालर प्रति औंस और चांदी 23.63 डालर प्रति औंस पर मजबूत रही।
भारतीय बाजार में फिलहाल कोई विशेष त्योहार और शादियों का सीजन नहीं होने के कारण कारोबार बेहद सुस्त है और बाजार पूर्णत: अंतरराष्ट्रीय तेजी-मंदी पर आधारित है। शुक्रवार को विदेशी बाजार सुधरने के कारण शनिवार को इंदौर में सोना आंशिक सुधरकर 60675 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये बढ़कर 73150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ज्वेलर्स को उम्मीद है कि अगले सप्ताह के मध्य तक राखी पूर्व की छुटपुट रूप से ग्राहकी बाजार में आ सकती है। हालांकि, वैल्यू के हिसाब से कारोबार कम होगा, लेकिन वाल्यूम अच्छा रह सकता है।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 60675 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60900 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55785 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 60625 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73150 रुपये, चांदी टंच 73250 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73450 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 73050 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60750 रुपये तथा सोना रवा 60650 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73200 रुपये तथा चांदी टंच 73000 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 61100 रुपये तथा सोना रवा 61050 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73800 रुपये तथा चांदी टंच 73900 रुपये प्रति किलो बोली गई।