नूंह हिंसा के खिलाफ 2 अगस्त को देशभर में बजरंग दल का प्रदर्शन, सरकार ने शांति की अपील
नूंह (Nuh communal clashes): हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा पर पथवार के बाद से तनाव का माहौल है। घटनाक्रम के बाद सोमवार को भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो होम गार्ड हैं। पूरे इलाके में कल से इंटरनेट बंद हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने सरकारी आवास पर आपात बैठक बुलाई है।
बजरंद दल करेगा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन
इस बीच, बजरंग दल ने 2 अगस्त को देशभर में प्रदर्शन करने का एलान किया है। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा, घटना विरोध में 2 अगस्त 2023 को बजरंग दल देशभर में जिला स्तर पर इस्लामिक जेहाद, आतंकवाद के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन करेगा।
एहतियात के तौर पर मंगलवार को गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। नूंह में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं।
नूंह हिंसा पर अनिल विज का बयान
पांच जिलों तक पहुंची हिंसा की आंच
हरियाणा के नूंह में ऐसे भड़की हिंसा