Manipur Violence Update: हिंसाग्रस्त मणिपुर के दौरे पर 16 विपक्षी दलों के 20 नेता, देखिए लिस्ट, जानिए अपडेट

इंफाल (INDIA Leaders Manipur Visit): विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के नेता आज हिंसा ग्रस्त मणिपुर का दौरा करेंगे। 16 विपक्षी दलों के 20 नेता इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं। ये नेता दो दिन मणिपुर में रहेंगे और वहां के जमीनी हालात देखेंगे।
विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी मणिपुर की हिंसा रोकने में नाकाम रही है। वहीं पिछले दिनों सामने आए महिलाओं के साथ दरिंदगी के वीडियो ने तनाव और बढ़ा दिया है।

ये विपक्ष नेता कर रहे मणिपुर का दौरा

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, फूलो देवी नेताम, के सुरेश

टीएमसी से सुष्मिता देव

आप से सुशील गुप्ता

शिवसेना (यूबीटी) से अरविंद सावंत

डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि

जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह और अनिल प्रसाद हेगड़े

संदोश कुमार (सीपीआई)

एए रहीम (सीपीआईएम)

मनोज कुमार झा (आरजेडी)

जावेद अली खान (समाजवादी पार्टी)

महुआ माजी (जेएमएम)

पीपी मोहम्मद फैजल (एनसीपी)

ईटी मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल)

एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी)

डी रविकुमार (वीसीके)

थिरु थोल थिरुमावलवन (वीसीके)

जयंत सिंह (आरएलडी)।

मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान घायल हो गए। घायलों में सेना का एक जवान भी शामिल है। राजधानी इंफाल से लगभग 50 किलोमीटर दूर फौबाकचाओ इखाई क्षेत्र में गुरुवार सुबह गोलीबारी शुरू हुई और देर रात लगभग 15 घंटे तक जारी रही, जब विद्रोही क्षेत्र से भाग गए।

महिला आयोग जल्द सौंपेगा रिपोर्ट

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर आयोग एक-दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा। उन्होंने कहा कि मैंने मणिपुर की यात्रा की और दोनों पीड़ित महिलाओं से मिली। मैंने उन महिला संगठनों से भी मुलाकात की, जो दोनों समुदायों के लिए काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button