IND vs WI 1st ODI: कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने झटके 7 विकेट, दर्ज हुआ अनोखा रिकार्ड

भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ब्रिजटाउन। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी की फिरकी में कैरेबियाई बल्लेबाज ऐसे फंसे कि पहले वनडे में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 114 रन पर ढेर हो गई। इस स्पिन जोड़ी ने मिलकर सात बल्लेबाजों को आउट किया। इसके साथ ही उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
कुलदीप और जड़ेजा की जोड़ी वनडे मैच में सात विकेट लेने वाली पहली भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर जोड़ी बन गई। भारत ने गुरुवार को खेला गए वनडे में पांच विकेट से जीतकर दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

कुलदीप का कमाल

कप्तान रोहित ने कुलदीप को 19वें ओवर में गेंद थमाई थी और इस चाइनामैन गेंदबाज ने न सिर्फ निचले क्रम को ध्वस्त किया, बल्कि वेस्टइंडीज की आखिरी उम्मीद दिख रहे कप्तान शाई को भी अपना शिकार बनाया। कुलदीप ने सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी की और चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इन तीन ओवर में से दो में उन्होंने कोई भी रन नहीं दिया। वनडे में यह सातवां अवसर था, जब उन्होंने चार या उससे विकेट लिए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9वीं जीत

    • इस मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने।
    • वेस्टइंडीज के विरुद्ध भारत की वनडे में यह लगातार नौवीं जीत है।
    • पांच विकेट गंवाने के बावजूद गेंदें शेष रहने के मामले में भी यह उसकी दूसरी बड़ी जीत है।
    • भारत ने यह मैच 163 गेंदें शेष रहते जीता। इससे पहले, 2013 में भारत ने ब्रिसबेन में श्रीलंका को 180 गेंदें शेष रहते हराया था।

IND vs WI 1st ODI Match Report

रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उपकप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में तेज गेंदबाजों ने पहला पावरप्ले खत्म होने तक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद कुलदीप और जडेजा के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज सिर्फ 69 रन ही जोड़ सके। कुल मिलाकर वेस्टइंडीज की पूरी पारी 114 पर ढेर हो गई।
115 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करना भारतीय टीम के लिए उतना भी आसान नहीं रहा। स्पिनरों की मददगार पिच पर इशान को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हुई। इशान (52) ने वनडे करियर में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने निराश किया।

 

आस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले सूर्य के पास प्रभाव छोड़ना का अवसर था, लेकिन गुडाकेश मोती ने ऐसा नहीं होने दिया। उपकप्तान पांड्या दुर्भाग्यशाली रहे और रनआउट होकर पवेलियन लौटे। कप्तान रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और टीम को जीत दिलाई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button