Raipur: इलाज के बहाने हिस्ट्रीशीटर को VIP ट्रीटमेंट, जेल प्रहरी के साथ नाश्ते और पान ठेले पर घूमता दिखाई दिया

जानकारी के मुताबिक जांच के नाम पर आरोपित राकेश बैस को मेकाहारा अस्पताल लाया गया था। वीडियो दोपहर एक बजे का है। आरोपित राकेश बैस और जेल प्रहरी आराम से बाहर घूमते दिखाई दे रहे हैं।

रायपुर। Raipur News एक ओर आरोपितों को जेल इसलिए भेजा जाता है कि ताकि वे जेल में रहकर अपनी गलतियों को सुधारें और दोबारा किसी प्रकार का क्राइम न करें। लेकिन अगर जेल प्रबंधन ही कैदियों का साथ देने लगे और सुधारने की बजाए उनके सुविधाओं का ख्याल रखने लगे तो, भला कैसे कोई कैदी सुधरेगा। दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो जेल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही बता रही है। रायपुर सेंट्रल जेल (Raipur Central Jail) में सजा काट रहा एक आरोपित बाहर घूमता दिखाई दिया। इतना ही नहीं जेल प्रहरी द्वारा उस कैदी को VIP ट्रीटमेंट देते देखा गया है।

आरोपित राकेश बैस जांच के नाम पर आया था मेकाहारा अस्पताल

 

वीडियो में कैदी और धोखाधड़ी का आरोपित राकेश बैस नाश्ते और पान ठेले पर घूमता दिखाई दिया। जेल प्रहरी को आरोपित की कई पड़ी ही नहीं है। वो आराम से उसे लेकर आता और वैसे ही आराम से उसे लेकर जाता है।जानकारी के मुताबिक जांच के नाम पर आरोपित राकेश बैस को मेकाहारा अस्पताल लाया गया था। वीडियो दोपहर एक बजे का है। आरोपित राकेश बैस और जेल प्रहरी आराम से बाहर घूमते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि डीडी नगर थाना में आरोपित राकेश बैस पर 50 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का अपराध दर्ज है। इतना ही नहीं डीडी नगर थाना का आरोपित पुराना हिस्ट्रीशीटर ह।

इस मामले में एसएस तिग्गा जेल अधीक्षक को फोन कर जब जानकारी पूछी गई तो उन्होंने पूरा मामला सुनने के बाद तुरंत फोन काट दिया। जवाब देने से वह बचते नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button