पीएम मोदी ने साधा निशाना, ‘इंडिया नाम रखने से कुछ नहीं होगा, ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा’
पीएम मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम भी इंडिया है। ऐसा दिशाहीन विपक्ष आजतक नहीं देखा। महज इंडिया नाम लगा लेने से कुछ नहीं होगा। ईस्ट इंडिया ने भी नाम में इंडिया जोड़ा था। लगता है विपक्ष का लंबे समय तक सत्ता में आने का इरादा नहीं है।
पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी सांसद और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “हमें अपने पीएम पर गर्व है। हम 2024 में सत्ता में वापस आ रहे हैं। पीएम मोदी ने बयान दिया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना एक विदेशी नागरिक ने की थी। आज लोग इंडियन मुजाहिदीन और इंडियन पीपुल्स फ्रंट जैसे नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं।”
राज्यसभा में बोले पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा, “सरकार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अत्याचार के 177 नोटिसों पर चर्चा के लिए तैयार है। पूरे देश में, अगर महिलाओं के खिलाफ कोई अपराध है, तो सरकार चर्चा के लिए तैयार है। हमें इन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए।”