यूज्ड कंडोम और मरे हुए कॉकरोच के सहारे 63 होटलों को लूटा… पढ़ें आखिर कैसे स्टूडेंट की खुली पोल
चीन के 21 साल के युवक जियांग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह होटल्स से मुफ्त ठहरने और पैसे हड़पने के लिए गंदगी की झूठी शिकायतें करता था। 10 महीने में उसने 63 होटल्स से 5,200 डॉलर ठगे थे। पढ़ें कि आखिर कैसे ये शातिर ठग पकड़ा गया?
HIGHLIGHTS
- होटल के कमरे में मरे कॉकरोच व बाल डालता।
- होटल उसकी शिकायतों से डरकर मुआवजा देते।
- 10 महीने में युवक ने 63 होटल्स से ठगी की थी।
एजेंसी, बीजिंग। चीन में होटलों को ठगने वाले एक 21 साल के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह होटलों से न केवल मुफ्त में ठहरने की सुविधा लेता था, बल्कि उन्हें पैसे भी हड़प लेता था।
इस युवक ने एक शातिर योजना बनाई थी, जिसमें वह होटलों को बदनाम करने की धमकी देकर उनसे मुआवजा मांगता था। उसको इस अपराध के खुलासे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैसे चलता था ठगी का खेल?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार 21 साल के जियांग ने यह ठगी होटलों के खिलाफ शिकायतें करने के नाम पर शुरू की थी। वह होटल में चेक-इन कर अपनी जेब से मरे हुए कॉकरोच, इस्तेमाल किए गए कंडोम और कुछ बाल होटल के कमरे में डाल दिया करता था। उसके बाद खुद ही शिकायत करता कि कमरा काफी गंदा है।
उसकी इन शिकायतों को होटल गंभीरता से लेता था। वह उसे मुआवजा देने के लिए मजबूर हो जाते थे, क्योंकि यह उनकी प्रतिष्ठा का सवाल था। 10 महीने के दौरान वह लगातार होटलों का दौरा करता और कभी-कभी एक दिन में तीन-चार होटलों में रुकता था। इसके बदले में वह होटल से मुफ्त ठहराव या फिर पैसा हड़पता था।
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
- युवक कई महीनों तक होटलों को ठग चुका था, लेकिन एक दिन वह पकड़ा गया। दरअसल, एक होटल को उसकी शिकायतों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट कर दी। होटल के कर्मचारियों ने पाया कि यह व्यक्ति अक्सर अलग-अलग होटलों में एक ही तरह की शिकायतें करता था।
- वह इस्तेमाल हुए कंडोम और बालों के होने का रूम्स में दावा करता था। इस पर होटलों के बीच आपस में बात हुई। उन सबको यह एहसास हुआ कि यह सब एक ही व्यक्ति कर रहा था।
- पुलिस ने युवक से पूछताछ की, तो उनके पास से 23 पैकेट्स बरामद हुए, जिसमें वह सामान था, जिसे वह होटलों के खिलाफ अपनी ठगी में इस्तेमाल करता था।
- जांच के दौरान पता चला कि उसने पिछले एक साल में 300 से ज्यादा होटलों में ठहरकर 63 होटलों से कुल 5,200 डॉलर की ठगी की थी।