इजरायल ने खालिद अबू-दाका किया ढेर, फलस्तीन के जिहाद समूह का था कमांडर
Israel War इजरायल के हमले में आज इस्लामिक जिहाद आतंकी समूह की रॉकेट यूनिट का कमांडर ढेर हो गया है। कमांडर खालिद अबू-दाका को इजरायली सेना ने मार गिराया है। आईडीएफ और इजरायल सुरक्षा बलों (शिन बेट) के संयुक्त बयान में कहा गया है उन्हें आज एक और बड़ी सफलता मिली है। इजरायल ने हमले से पहले नागरिकों के लिए जोखिम को कम करने के लिए व्यापक उपाय किए थे।
एएनआई, यरुशलेम। Israel War इजरायल ने एक बार फिर फलस्तीन पर हमले तेज कर दिए हैं। इजरायल के इस हमले में आज इस्लामिक जिहाद आतंकी समूह की रॉकेट यूनिट का कमांडर ढेर हो गया है। कमांडर खालिद अबू-दाका को इजरायली सेना ने मार गिराया है।
इजरायल बोला- एक और बड़ी सफलता मिली
आईडीएफ और इजरायल सुरक्षा बलों (शिन बेट) के संयुक्त बयान में कहा गया है उन्हें आज एक और बड़ी सफलता मिली है। बयान में यह भी कहा गया है कि अबू-दाका को कल निशाना बनाया गया, जब वह मध्य गाजा में डेर अल-बलाह मानवीय क्षेत्र में काम कर रहा था।
इजरायल ने नागरिकों को नहीं बनाया निशाना
बता दें कि इजरायल में पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमले में अबू-दाका ने ही अटैक की निगरानी की थी। बयान के अनुसार, आज इजरायल ने हमले से पहले नागरिकों के लिए जोखिम को कम करने के लिए व्यापक उपाय किए थे, जिसमें सटीक गोला-बारूद, सटीक खुफिया जानकारी और हवाई निगरानी का उपयोग शामिल था।