Gwalior Crime News: 10 रुपये ज्यादा किराए को लेकर हुआ विवाद, महिला यात्री को बस से दिया धक्का, हो गई मौत
Gwalior Crime News: महिला उतरती इससे पहले ही ड्राइवर ने चला दी बस, कंडक्टर ने दिया धक्का और टायर के नीचे आ गया सिर।
Gwalior Crime News: ग्वालियर
ग्वालियर से मुरैना जा रही बस में सवार महिला और उसके पति का कंडक्टर से किराए को लेकर विवाद हो गया। महिला और उसके पति ने बस रोककर उतरने की बात कही, इस पर कंडक्टर ने बस रुकवाई। महिला उतरपाती इससे पहले ही ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी और कंडक्टर ने चलती बस से उसे धक्का दे दिया। महिला का सिर बस के टायर के नीचे आ गया और कुचल गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
कंडक्टर और ड्राइवर बस लेकर भाग गए। इस घटना से गुस्साए स्वजन ने पुरानी छावनी इलाके में चक्काजाम कर दिया। पुरानी छावनी पुलिस ने बस चालक और कंडक्टर पर एफआइआर दर्ज कर ली है। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि मुरैना के जौरा निवासी विजय शाक्य अपनी पत्नी मिथलेश के साथ मुरैना जा रहे थे। उनके साथ उनका दोस्त सुरेंद्र, सुरेंद्र की पत्नी भूरी देवी, वीरवल, वीरवल की पत्नी माया व उसके बच्चे थे।
बस रोकने के लिए कहा था
बहोड़ापुर स्थित मानसिक आरोग्यशाला के पास से यह लोग बस एमपी06 पी 0407 में सवार हुए। बस पुरानी छावनी की ओर से मुरैना जा रही थी। इसी दौरान कंडक्टर ने 60 रुपये किराया मांगा। विजय और उसकी पत्नी व अन्य लोग बोले- मुरैना तक के 50 रुपये लगते हैं। इसी पर विवाद हुआ। विजय व मिथलेश ने बस रोकने को कहा।
बस के पहिये में आ गया महिला का सिर
इन लोगों ने कहा- यह लोग बस से उतर जाएंगे। कंडक्टर ने बस रुकवाई। सभी लोग उतर गए, लेकिन सामान अधिक होने की वजह से मिथलेश नहीं उतर सकी। इसी दौरान ड्राइवर ने बस चला दी और कंडक्टर ने मिथलेश को धक्का दे दिया। महिला का सिर बस के पहिये के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। उसके स्वजन ने पुरानी छावनी इलाके में चक्काजाम किया। उनकी मांग थी कि एफआइआर दर्ज की जाए। पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।