मौजूदा दौर में टीवी सीरियल, वेब सिरीज़ और कई विज्ञापनों हिंदू समाज के लिए बड़ा ख़तरा : विश्व हिंदू परिषद
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि भारत के घर-घर में सबसे बड़ा आक्रमण, मनोरंजन उद्योग द्वारा किया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि मौजूदा दौर में टीवी सीरियल, वेब सिरीज़ और कई विज्ञापनों हिंदू समाज के लिए बड़ा ख़तरा बन गए हैं. रायपुर में विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक के बाद विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने बैठक में हुई चर्चा की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि हिंदू परिवार व्यवस्था पर हो रहे चौतरफा प्रहार, ‘लव जिहाद और धर्मांतरण’ की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए बैठक में एक व्यापक कार्य योजना बनाई गई. आलोक कुमार ने बताया कि बजरंग दल इस साल 30 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच देश भर में ‘शौर्य जागरण’ यात्राएं निकालेगा.
विहिप की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बैठक में पारित प्रस्ताव को लेकर कहा गया है कि बच्चों में संस्कारों का अभाव, युवा पीढ़ी की स्वच्छंदता और बुज़ुर्गों की दुरावस्था के मूल में परिवार व्यवस्था का कमज़ोर होते जाना है. इस प्रस्ताव में विहिप ने सरकारों से अनुरोध किया है कि शिक्षा नीति बनाने से लेकर परिवार सम्बन्धी क़ानूनों बनाते समय इस व्यवस्था को और मज़बूत बनाने का काम करें.
प्रस्ताव में न्यायपालिका से भी अपेक्षा की गई है कि वह अपने फ़ैसलों में इस बात का ध्यान रखे. विहिप के प्रस्ताव में हिन्दू परिवारों से अपील की गई है कि एकल परिवारों में रहने वालों को मूल परिवार से संपर्क रखने, पूर्वजों के स्थानों के बारे में बताने, पारिवार के कार्यक्रमों और उत्सवों में शामिल होने के लिए उत्साहित किया जाना चाहिए. आलोक कुमार के अनुसार विहिप अपने बाल संस्कार केंद्रों के विस्तार के साथ गीता और रामायण की परीक्षाएं भी आयोजित करेगी l