सोनिया गांधी ने मणिपुर में करीब दो महीने से जारी हिंसा को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मणिपुर में करीब दो महीने से जारी हिंसा को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया, कहा, “करीब 50 दिनों से हमने मणिपुर में बहुत बड़ी मानवीय विपदा देखी है. इस हिंसा ने आपके राज्य (मणिपुर) में लोगों के जीवन को तबाह कर दिया है और हज़ारों लोगों को उजाड़ दिया है. इस हिंसा ने हमारे देश की अंतरात्मा में एक गहरा घाव छोड़ दिया है.”
कांग्रेस के संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिंसा में जान गंवाने वालों के नाते-रिश्तेदारों के प्रति संवेदना ज़ाहिर की है.मणिपुर की जातीय हिंसा को करीब 50 दिन हो गए हैं. वहां मैतेई और कुकी समुदाय के बीच संघर्ष में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान गई है.
उन्होंने कहा, “मैं लोगों को उनके घरों को छोड़कर जाने पर मजबूर होता देख बहुत दुखी हूं. मैं शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करती हूं. मुझे मणिपुर के लोगों पर अटूट भरोसा है और मैं ये जानती हूं कि एक साथ मिलकर हम इस समस्या से पार पा जाएंगे.”