LIVE: बांग्लादेश में हालात सामान्य नहीं… भीड़ ने ISKCON मंदिर फूंका, मूर्तियां तोड़ीं
बांग्लादेश के हालात चिंताजनक बने हुए हैं। उम्मीद की जा रही थी कि शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हो जाएंगे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। इस बीच, मंगलवार का दिन अहम होने जा रहा है। आज प्रदर्शनकारी छात्र संगठनों और सेना प्रमुख के बीच वार्ता होगी। उम्मीद है उसके बाद जिंदगी पटरी पर लौट आएगी।
HIGHLIGHTS
- 2 दिन की हिंसा में 157 से अधिक लोग मारे गए, हजारों घायल
- तख्तापलट के बाद भी राजधानी ढाका में रातभर हुई फायरिंग
- राष्ट्रपति ने भंग की संसद, नए पीएम की रेस में सामने आए नाम
एजेंसी, ढाका/नई दिल्ली (Bangladesh News Today)। बांग्लादेश में शांति की उम्मीद के साथ नए दिन की शुरुआत हुई है। इससे पहले सोमवार को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए। राजधानी ढाका में रातभर फायरिंग की आवाज आती रही।
वहीं, एक अन्य चिंताजनक घटनाक्रम में भीड़ ने बीती रात शेरपुर जिला जेल में धावा बोल दिया। वहां से 500 कैदी भाग गए हैं, जिसमें कुछ खूंखार आतंकी हैं। इनके पास हथियार भी हैं। साथ ही, भीड़ ने चटगांव में छह पुलिस स्टेशनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। साथ ही हथियार भी लूटकर ले गए।
इस बीच, पूरे बांग्लादेश से हिंदुओं और हिंदू मंदिरों पर हमले की सूचनाएं आ रही हैं। खुलना डिवीजन स्थित मेहरपुर के इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई।
इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मेहरपुर में हमारे इस्कॉन केंद्रों में से एक को जला दिया गया था, जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियां थी। वहां रह रहे तीन भक्त किसी तरह भागने में सफल रहे।’
शेख हसीना की पार्टी के नेता निशाने पर
शेख हसीना तो सुरक्षित रूप से निकल गईं, लेकिन उनकी पार्टी के कई नेता बांग्लादेश में फंस गए हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और अधिकारियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। बीती रात जेसोर में आवामी लीग समर्थक के होटल में आग लगा दी गई। अग्निकांड में 8 लोग जिंदा जल गए।
Bangladesh Protest Latest Updates
- बांग्लादेश के लिए सोमवार का दिन बहुत अहम होने जा रहा है।
- आज सेना प्रमुख की प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता निर्धारित है।
- अंतरिम सरकार के पीएम हो सकते हैं नोबेल विजेता मो. यूनुस।
- पूर्व पीएम खालिदा जिया को जेल से रिहा कर दिया गया है।
- खालिदा जिया 2018 से जेल में हैं। राष्ट्रपति ने किया रिहा।
बांग्लादेश के हालात पर भारत में भी चिंता
शेख हसीना ने भारत में गुजारी रात
इस बीच, बांग्लादेश से भागकर भारत में शरण लेने वालीं शेख हसीना ने अपनी बहन और बेटे के साथ हिंडन एयरबेस पर राज गुजारी। माना जा रहा है कि उन्होंने इंग्लैंड से राजनीतिक शरण मांगी है, जिसका इंतजार किया जा रहा है। अनुमति मिलने पर वे इंग्लैंड रवाना हो जाएंगी।
कौन बनेगा बांग्लादेश का अलग प्रधानमंत्री
- मोहम्मद यूनुस, नोबेल पुरस्कार विजेता
- तारिक अनवर, खालिजा जिया के बेटे
बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसपैठ का खतरा
- भारत में चल रहे संसद मानसून सत्र के दौरान बांग्लादेश पर चर्चा हो सकती है।
- पड़ोसी देश के हालात पर बीती शाम से नई दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है।
- शेख हसीना के भारत में शरण लेने के बाद मोदी कैबिनेट की बैठक भी हुई।
- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी।
- बांग्लादेश से सटी करीब 4000 किमी लंबी सीमा से भारत में घुसपैठ का खतरा है।