बुधवार दोपहर ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी के अचानक चलने के कारण छह मजदूरों की मौत
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बुधवार दोपहर को ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी के अचानक चलने के कारण छह मजदूरों की मौत हो गई है.
ट्रेन में इंजन नहीं था और यह सेफ्टी ट्रैक पर खड़ा था. रेलवे का कहना है कि तेज़ हवा और बारिश के कारण मालगाड़ी के डब्बे चल पड़े. घटना के समय तेज बारिश हो रही थी. बारिश से बचने के लिए मजदूर ट्रेन के नीचे बैठे थे.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने बताया कि यह घटना निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. घटना की पूरी जांच की जाएगी. मारे गए मज़दूर कॉन्ट्रैक्टर के जरिये रेलवे का काम करते थे. वे रेलवे कर्मचारी नहीं थे. यह ट्रेन एक मानसून रिजर्व रैक था. तूफान से बचने के लिए काम कर रहे ये मज़दूर ट्रेन के नीचे छिपे थे.”
बिना इंजन वाला यह मानसून रिज़र्व रैक हवा और तेज़ बारिश के कारण चलने लगा. इसके कारण छह लोग मारे गए हैं और कुछ घायल हो गए हैं. इस संबंध में रेलवे आवश्यक कदम उठा रहा है. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं. घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया है.