Weather Update: केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश का रेड अलर्ट, इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Monsoon Update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों के दौरान केरल, तटीय और आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने लक्षद्वीप के अलग-अलग स्थानों पर 23 जून तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
HIGHLIGHTS
- बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी।
- आने वाले दो से चार दिनों में जमकर बरसेंगे बादल।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IMD Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि केरल, कर्नाटक, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही मध्य महाराष्ट्र और अंडमान व निकोबार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में बारिश रेड अलर्ट
आईएमडी ने कहा कि तटीय कर्नाटक में 22 से 23 जून को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि 24 और 26 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात संभव है।
कोंकण और गोवा में 22 और 23 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दोनों क्षेत्रों में 24 से 26 जून के दौरान अलग-अलग हिस्सों पर भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, केरल और माहे में 22 से 26 जून को भारी से बहुत भारी बारिश संभव है।
इन राज्यों में बारिश ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र में 22 से 23 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि 24 से 26 जून तक इस क्षेत्र में भारी से अत्यंत तेज वर्षा होने की संभावना है।
IMD पुणे के प्रमुख केएस होसलीकर ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों में कोंकण क्षेत्र में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी। मराठवाड़ा के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 24 और 25 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 25 और 26 जून को भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है।