संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने करीब सवा तीन करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन किया
सवा तीन करोड़ की लागत से स्कूलों में होगा अतिरिक्त कक्ष का निर्माण
संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की मौजूदगी में किया अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन
Report manpreet singh महासमुन्द। महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने करीब सवा तीन करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिरिक्त भवन बनने से बच्चों को अध्यापन कार्य मे सहूलियत होगी।
सोमवार को लहंगर व अमलोर में क्षेत्र के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, थनवार यादव, दिलीप जैन, राधेलाल सिन्हा, सरपंच मीनाबाई देवदास, सरपंच रूपा यादव, मानिक साहू, केशव चौधरी मौजूद थे। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि प्राथमिक स्कूल कुकराडीह, प्राथमिक स्कूल बकमा, प्राथमिक स्कूल परसाडीह, प्राथमिक स्कूल सोरिद, शासकीय माध्यिक स्कूल अचानकपुर, शासकीय माध्यमिक स्कूल बनपचरी, शासकीय माध्यमिक स्कूल डूमरपाली, शासकीय हाईस्कूल खट्टा, शासकीय हाईस्कूल अचानकपुर, शासकीय हाईस्कूल अमलोर, शासकीय हाईस्कूल लहंगर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पीढ़ी, शासकीय प्राथमिक स्कूल अमलोर, शासकीय प्राथमिक स्कूल भोरिंग, शासकीय प्राथमिक स्कूल बड़गांव, प्राथमिक स्कूल बेलटुकरी, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रायतुम व शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेमचा में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होना है। इससे अध्यापन में सुविधा हो सकेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्रवास के दौरान स्कूलों में बैठक व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों द्वारा ध्यानाकर्षित कराया गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के साथ अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए राशि मुहैया कराई गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना ने उत्कृष्ट शिक्षा पर हर वर्ग के विद्यार्थियों का अधिकार सुनिश्चित किया है। इस योजना में अब अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी माध्यम के भी उत्कृष्ट स्कूल प्रारंभ कर दिए गए है। इन स्कूलों के साथ-साथ अन्य सभी शासकीय स्कूलों की अधोसंरचना को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे है, ताकि हमारी प्रतिभाएं बिना किसी बाधा व रूकावट के आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जयप्रकाश यादव, हरक राम ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, सदाराम, सियाराम, ईश्वरी बाई निषाद, सुशीला बाई, नीरा बाई खैरवार, सुमित्रा बाई ध्रुव, गीता ध्रुव, खिलावन निषाद, रामप्रसाद ध्रुव, बाबूलाल, हेमंत कुमार, आशा राम, संतोष ध्रुव, परसूराम, अनुज साहू, रामलाल निषाद, पंचूराम ध्रुव, कमल ध्रुव, शत्रुघन निषाद, जगदीश ध्रुव, तुलूराम ध्रुव, मुकेश्वर खैरवार उपस्थित थे।