छत्तीसगढ़: नक्सल पीड़ित परिवारों के लोग आज केंद्रीय गृह मंत्री से करेंगे मुलाकात, सीएम विष्णुदेव साय की पहल का दिखा असर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों पर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के लगभग 70 नक्सल पीड़ित परिवार आज 19 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। यह महत्वपूर्ण बैठक गृह मंत्री के निवास पर दोपहर 330 बजे होगी। बस्तर शांति समिति के सदस्यों के साथ यह दल अपनी समस्याओं और पीड़ा को सरकार के सामने रखेगा।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों पर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के लगभग 70 नक्सल पीड़ित परिवार आज, 19 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। यह महत्वपूर्ण बैठक गृह मंत्री के निवास पर दोपहर 3:30 बजे होगी। बस्तर शांति समिति के सदस्यों के साथ यह दल अपनी समस्याओं और पीड़ा को सरकार के सामने रखेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सल हिंसा से प्रभावित इन परिवारों के प्रति गहरी संवेदनशीलता दिखाई है। उन्होंने अपने बस्तर दौरे के दौरान नक्सल पीड़ितों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी और उनकी समस्याओं को सुना था। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों की परिस्थितियों को गहराई से समझते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।